
Kubera Release Date Update: साउथ सुपरस्टार धनुष इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'कुबेर' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, अब मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। साथ ही फिल्म का एक शानदार पोस्टर भी रिलीज किया है। आइए जानते हैं कि धनुष, नागार्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'कुबेर' कब रिलीज होने वाली है?
कब रिलीज होगी 'कुबेर'?
फिल्म 'कुबेर' साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। जिसे 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। कुबेर एक पैन-इंडिया फिल्म है। जिसे हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज किया जाएगा। बता दें, महाशिवरात्रि के खास मौके पर 'कुबेर' मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। इसी के साथ एक पोस्टर भी रिलीज किया है। जिसमें धनुष और नागार्जुन एक दूसरे के सामने खड़े दिखाई दे रहे हैं। उनके बीच में जिम सर्भ खड़े हैं।
फिल्म 'कुबेर' की रिलीज डेट के सामने आने से फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं हैं। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। जो अब कुछ ही महीनों में खत्म होने वाला है। वहीं, फिल्म का पोस्टर भी फैंस को काफी पसंद आ रहा हैं। पोस्टर के कैप्शन में लिखा है 'शक्ति की कहानी, धन के लिए लड़ाई, भाग्य का खेल।' बता दें, फिल्म 'कुबेर' का फर्स्ट लुक बीते साल गणेश चतुर्थी पर रिलीज किया गया था।
शेखर कम्मुला ने किया फिल्म का निर्देशन
'कुबेर' फिल्म धारावी की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह एक व्यक्ति के गरीबी से अमीरी तक के विकास की कहानी को दर्शाती है। इस फिल्म में धनुष के साथ नागार्जुन, रश्मिका मंदाना और दिलीप ताहिल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन शेखर कम्मुला ने किया हैं। इस फिल्म को सुनील नारंग और पुष्कर राम मोहन राव श्री वेंकटेश्वर सिनेमा एलएलपी और एमिगोस क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनाया जा रहा है। वहीं, फिल्म में म्यूजिक देवी श्री प्रसाद ने दिया है।
Leave a comment