
नई दिल्ली : कपिल शर्मा का पॉपुलर शो ‘द कपिल शर्मा शो’अब नए सीजन के साथ वापस आ रहा है। वही खबरें आ रही है कि इस नए सीजन में काफी बदलाव होनें वाले है। फैंस को फिर सो लाफ्टर का डबल डोज मिलने वाला है लेकिन इसी के साथ दर्शकों के बीच कही ना कही निराशा भी है क्यों कि कृष्णा अभिषेक इस शो में नजर नही आने वाले है।
दरअसल, इस अपकमिंग सीजन में कृष्णा अभिषेक नजर नहीं आएंगे। इस खबर को सुनने के बाद से फैंस काफी निराश है और वह चाहते है कि कृष्णा नही जाएं क्योंकि इस शो में कृष्णा नें अपनें कई किरदारों से द्शकों का दिल जीता है। वही उनके किरदारों की बात करें तो लो इस शो में धर्मेंद्र, जैकी श्रॉफ, जीतेंद्र और मसाज पार्लर चलाने वाली सपना का किरदार निभाते थे। उनकी परफॉर्मेंस को सभी काफी पसंद करते थे। वैसे तो पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि क्रिएटिव डिफ्रेंस की वजह से कृष्णा ने शो को छोड़ दिया है,लेकिन अब एक नया अपडेट सामने आ रहा है कि उनके शो छोडने की वजह कॉन्ट्रेक्चुअल इश्यू है। कृष्णा अपनी फीस बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन मेकर्स शायद इस पर तैयार नहीं हैं। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि ये मामला जल्द सुलझ जाए और कृष्णा शो में नजर आएं।
इसके अलावा अब तक द कपिल शर्मा शो के 3 सीजन आ चुके है यानी की कुल 387 एपिसोड की शूटिंग हो चुकी है। इस शो का पहला सीजन साल 2016 में आया था,जिसके बाद इस शो की पॉपूलेरीटी दिन पर दिन बढ़ती गई है। खैर इस बार शो में कपिल शर्मा,के अलावा कृष्णा अभिषेक,अर्चना पूरन सिंह,भारती सिंह,कीकू शारदा,सुमोना चक्रवर्ती और चंदन प्रभाकर दिखेंगे। हालांकि इस शो में गुत्थी और गुलाटी बनकर शो में फैंस को खूब एंटरटेन किया था। खबरों के अनुसार साल 2017 में कपिल के साथ हुए झगड़े के बाद सुनील ने इस शो को अलविदा कह दिया था।
Leave a comment