TMKOC: तारक मेहता फेम शैलेश लोढ़ा ने असित मोदी के खिलाफ जीता केस, मेकर्स देंगे 1 करोड़ रुपये

TMKOC: तारक मेहता फेम शैलेश लोढ़ा ने असित मोदी के खिलाफ जीता केस, मेकर्स देंगे 1 करोड़ रुपये

Shailesh Lodha On Asit Modis Controversy: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी का सबसे पॉपुलर और 15 सालों से लोगों का मनोरंजन करने वाला शो है। हालांकि कुछ महीनों से यह शो काफी विवादों में घिरा हुआ है। साथ ही इन सभी विवादों में मेकर्स की क्लास लग रही है। मेकर्स पर मिसेज सोढ़ी कई गंभीर आरोप लगा चुकी है और शिकायत भी दर्ज करवा चुकी है। लेकिन, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस बीच शो में तारक मेहता का किरदार करने वाले शैलेश लोढा को बड़ी राहत मिली है। उनके द्वारा मेकर्स पर किया केस में जीत हासिल हुई है और अब मेकर्स को शैलेश को 1 करोड़ से ज्यादा की राशि देने का फैसला कोर्ट द्वारा दिया गया है।

TMKOC के मेकर्स को बड़ा झटका

दरअसल, तारक मेहता बने शैलेश लोढ़ा को शो छोड़े काफी समय हो गया है। लेकिन, उनका मेकर्स पर आरोप लगाया गया था कि उनके बकाया राशि मेकर्स नहीं चुका रहे है। जिसके बाद मेहता ने कोर्ट का रूख किया और अब कोर्ट का फैसला भी शैलेश लोढ़ा के पक्ष में आया है। कोर्ट ने मेकर्स को आदेश दिए है कि जल्द से मेकर्स को शैलेश लोढ़ा को उनका 1 करोड़ से ज्यादा बकाया चुकाना होगा।

असित मोदी को शैलेश लोढ़ा को चुकाने होगा बकाया राशि

कोर्ट की और से कहा गया कि शो के मेकस असित मोदी शैलेश की बकाया रकम का डिमांड ड्राफ्ट जरिये भुगतान करेंगे। बता दें कि शैलेश लोढ़ा के 1 करोड़ 5 लाख 84 हजार रुपए शो पर बकाया हैं। इस फैसले के बाद शैलेश बेहद खुश हैं उन्होंने कहा कि ये लड़ाई कभी पैसे को लेकर नहीं थी, बल्कि ये न्याय और आत्मसम्मान की लड़ाई थी। मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैंने कोई जंग जीत ली हो। सच्चाई की जीत हुई है।

जब मीडिया के सामने आए थे शैलेश लोढ़ा

शैलेश लोढ़ा ने बताया था कि जब तक हम मीडिया और केस में नहीं किया। तब तक मेकर्स और असित मोदी ने उनके फोन और मैसेज का कोई रिप्लाई नहीं किया। मेकर्स पर केस करने के बाद शैलेश लोढ़ा के एक को-एक्टर को 3 साल से पेंडिंग भुगतान भी कर दिया गया। उस एक्टर ने उन्हें बताया कि तारक मेहता से उसे फोन आया और प्रोडक्शन हाउस ने उनका पूरा बकाया पेमेंट कर दिया।

Leave a comment