
Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस एक ऐसा शो जो अपने विवादों के ले जाना जाता है। कुछ समय पहले बिग बॉस का ओटीटी वर्जन आया जो कि काफी सफल रहा अब बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन आने वाला है जिसका बिग बॉस के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी सिलसिले में बिग बॉस ओटीटी के बारे मे बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, ‘बिग बॉस ओटीटी’ का पहला सीजन बॉलीवुड प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करण जौहर ने होस्ट किया था। और ऑडियंस को करण की होस्टिंग काफी पसंद भी आई थी।हालांकि,खबर है कि इस बार करण जौहर शो को होस्ट नहीं करेंगे।
इंडियन फोरम्स की रिपोर्ट की मानें तो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ को करण जौहर होस्ट नहीं करेंगे। इस सीजन के होस्ट बनेंगे लाखों फैंस के दिलों में राज करने वाले सलमान खान, जिन्होंने ‘बिग बॉस’ के कई सीजन को होस्ट किया है। बताते चलें, सलमान की होस्टिंग सालों से ऑडियंस को एंटरटेन कर रही है। ‘बिग बॉस’ के सभी वीकेंड का वार सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। ऐसे में फैंस के लिए ये किसी बड़ी खुशखबरी है।
बिग बॉस ओटीटी’ के दूसरे सीजन के लिए कई सितारों के नाम भी सामने आए हैं। कहा जा रहा है कि ‘लॉक अप’ के विनर मुनव्वर फारूकी रियलिटी शो में दिखाई दे सकते हैं। मुनव्वर फारूकी के अलावा अर्चना गौतम के भाई गुलशन के भी ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में आने की खबरें हैं।रिपोर्ट्स की मानें तो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का जून के आखिर में प्रीमियर हो सकता है। ये शो 3 महीने के लिए दिखाया जाएगा।
Leave a comment