जुल्फें लहराते नजर आए भाईजान, लद्दाख की वादियों में कर रहे है चिल

जुल्फें लहराते नजर आए भाईजान, लद्दाख की वादियों में कर रहे है चिल

नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने माने अभिनेताओं में से एक सलमान खान की इन दिनों काफी चर्चा में है। कभी अपने फिल्मों को लेकर, तो कभी अपने पर्सनल लाइफको लेकर। वहीं एक बार फिर एक्टर अपनी फोटो को लेकर सुर्खियों में आ गए है। लेकिन इस बार वो अपने शेयर किए हुए तस्वीरों के चलते सुर्खियां बटोर रहे है। अब लोगों के द्वारा ऐसा कयास लगया जा रहा है कि यह उनकी नई फिल्म कभी ईद कभी दिवाली के पर्दे के पीछे का सीन है।

दरअसल, इस फिल्म का नाम बदल कर भाईजान कर दिया गया है।वहीं वायरल हो रहे तस्वीर में सलमान खान लेह-लद्दाख के हसीन वादियों में नजर आ रहे है। इस के साथ उन्होंने ग्रीन कलर की शर्ट और डार्क जींस पहना हुआ है। इन तस्वीरों में सलमान के हाथों में फोन है औऱ वो कही दूर देखते हुए नजर आ रहे है। इसके अलावा उनके बगल में शानदार बाइक खड़ी है। अब इस तस्वीर के बैकग्राउंड की बात करें तो इसमें मिट्टी के पहाड़ औऱ खुले आसमान को देखा जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'लेह.. लद्दाख..' सलमान के फैंस को उनका यह लुक बेहद पसंद आ रहा है।

अब बात करें इस फोटो पर आए हुए कमेंट की तो एक यूजर ने फोटो पर कमेट में लिखा कि बेहतरीन लुक है भाई जान.. सलमान भाई लेह लद्दाख में.. वही एक दूसरे यूजर ने लिखा कि अपनी फोटो शेयर करने के लिए लाखों धन्यवाद। बता दें कि शाहनाज गिल कभी ईद कई दिवाली फिल्म में सिंगर और एक्टर जस्सी गिल के साथ नजर आने वाली हैं। शहनाज का किरदार फिल्म में काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है। फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में पूजा हेगड़े, राघव जूयाल, मालविका शर्मा नजर आने वाली हैं।

Leave a comment