
Adil will tell the truth of marriage in 10-12:इन दिनों राखी सांवत अपनी पर्लनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। वहीं बार-बार अपने बयान से पलटने पर फैंस भी काफी कंफ्यूज हो गए है। दरअसल दो तीन पहले राखी ने अपनी और आदिल कीनिकाह की बात कबूली थी वहीं निकाह में राखी ने अपना नाम बदलकर फातिमा रखा था। राखी ने ये भी बताया कि उन्होंने 7 महीने पहले शादी कर ली है, लेकिन अब हैरानी की बात है कि आदिल इल बात पर कुछ साफ नहीं कर रहे है। शादी की बाद पर दिल का कहना है कि हम 10-12 दिनों में इसका बात का खुलासा करेंगे कि शादी की है या नहीं। अभी उन्होंने इसपर कुछ ना कहकर ये तो साफ कर दिया है कि आदिल शादी की बात अभी सामने लाना नहीं चाहते है।
10-12 दिनों के बाद आदिल खोलेगा राज
दरअसल आदिल का एक इंटरव्यू क्लिप राखी सावंत ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें आदिल कहते दिख रहे हैं कि वह फैंस को 10-12 दिन बाद बताएंगे कि उन्होंने राखी के साथ शादी की है या नहीं। आदिल कह रहे है कि उन्हें सिर्फ 10-12 दिन का टाइम चाहिए। जहां 7 महीने का इंतजार किया है, 10-12 दिन का भी इंतजार जनता कर ही सकती है। बता दें कि आदिल ने निकाह से जुड़ी किसी भी चीज को न कबूल किया है और न ही इनकार किया है।
एक दिन पहले आदिल के साथ शेयर की वीडियो
इससे पहले राखी ने एक वीडियो शेयर की थी जिसमें वह अपने पति के साथ दिखाई दे रही है और काफी खुश में है। ये कोई नई बात नहीं है लेकिन सोचने वाली यह है कि हाल ही में राखी ने कहा कि उसकी और आदिल की शादी हो गई है और आदिल मुझे धोखा दे रहा है। वहीं वह आदिल के साथ काफी खुश नजर आ रही है। ये सब देख फैंस का सिर तो चक्कराना ही है। दरअसल राखी ने एक वीडियो पोस्ट की है। उसमें वह आदिल के साथ काफी खुश नजर आ रही हैं। इसके साथ ही जो राखी ने वीडियो कैप्शन लिखा है, कि मैं अपनी शादी से बहुत खुश हूं। मैं अपने आदिल को बहुत प्यार करती हूं। बता दें कि राखी सावंत एक दिन पहले तक मीडिया में रो-रोकर बता रही थीं कि उनकी लाइफ में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। और यहां 24घंटे भी नहीं बीते हैं, राखी अपना स्टेटमेंट बदलती नजर आ रही हैं।
7 महीने पहले शादी के बंधन में बंध चुकी है राखी
बता दें कि राखी ने बॉयफ्रेंड आदिल संग शादी 11 महीने पहले शादी रचा ली। इस बात का खुलासा 11जनवरी को राखी सावंत ने किया। वहीं राखी ने आदिल और उन्होंने 7महीने पहले शादी कर ली थी। इसका एक वीडियो भी राखी ने अपने सोशल मीडिया टाइमलाइन पर पोस्ट किया लेकिन राखी ने इस बात का खुलासा इसलिए किया क्योंकि उन्हें शक है कि आदिल का मराठी बिग बॉस कंटेस्टेंट के साथ अफेयर चल रहा है। इसके साथ ही राखी ने कहा कि आदिल ने ही उन्हें शादी के बारे में बताने के लिए मना किया था।
Leave a comment