
नई दिल्ली: क्रिकेट मेच हो या बॉडर की जंग हमेशा भारत-पाकिस्तान किसी न किसी बात पर आपस में उलझा रहता है, लेकिन अब फिल्मों में भी यही हाल देखने को मिल गया है। बता दें पाकिस्तान की फिल्म ‘जॉयलैंड’ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई है वहीं दूसरी तरफ सेम कैटेगरी में भारत की गुजराती फिल्म ‘लास्ट फिल्म शो’को भी सिलेक्ट किया गया है। वहीं अब ऑस्कर में भी भारत-पाकिस्तान के बीच आपको कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।
बता दें ‘जॉयलैंड’भले ही पाकिस्तान में बैन कर दी गई हो लेकिन उससे पहले ही कान्स और कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जा चुकी थी। जिसके बाद उसे ऑस्कर के लिए चुना गया था। अब देखना होगा कि ये फिस्टेव में कौन सबसे आगे निकलता है।
भारत-पाक का ऑस्कर मुकाबला
गुरुवार को ऑस्कर एकेडमी ने 95वीं अवॉर्ड्स की 10 कैटेगरी का अनाउंसमेंट किया था। जिसके बाद जॉयलैंड को 15 फिल्मों में से एक चुना गया था।इस कैटेगरी में 92 देशों की अलग-अलग फिल्मों के बीच चुनाव किया जाता है।
वहीं इससी कैटेगरी में भारत की लास्ट फिल्म शो को भी नॉमिनेट किया है। इसे एक तरह से भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला माना जा रहा है। दोनों देशों के बीच के विवाद को देखते हुए ऑस्कर के इस नॉमिनेशन ने जनता के एक्साइटमेंट लेवल को हाई कर दिया है।
दोनो देशों के लिए कैसे खास ऑस्कर
बता दें, जहां पाकिस्तान से ऑस्कर में नॉमिनेट होने वाली ये पहली फिल्म है। वहीं भारत की तरफ से 20 साल के बाद कोई फिल्म नॉमिनेट हुई है। इससे पहले आमिर खान की लगान ऑस्कर में नॉमिनेट हुई थी। लास्ट फिल्म शो के अलावा भारत की RRR भी ऑस्कर की दौड़ में शामिल हुई है। इस फिल्म के गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया है।
Leave a comment