
Entertainment News: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का फिल्म इंडस्ट्री फेमस हैं। एक्टिंग हो या म्यूजिक, दिलजीत हर जगह अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। सक्सेस के साथ उन्हें इस समय विवादों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, अब दिलजीत ने नेटफ्लिक्स पर एक वीडियो रिलीज किया है, जिसमें वह फिल्म और एक कलाकार के संघर्ष के बारे में बात करते नजर आए।
इंस्टाग्राम पर किया वीडियो शेयर
दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो फिल्म 'चमकीला' की शूटिंग के बारे में बताते हैं। इसके बाद वो कहते हैं कि एक आर्टिस्ट को अपनी जिंदगी में कई तरह की परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। जब तक वह मर नहीं जाता या चमकीला की तरह मार नहीं दिए जाते हैं, तब तक लोग उसे महान नहीं कहते हैं। ना ही उसे प्यार देते हैं।
सम्मान देना इंसान की फितरत- दिलजीत
उन्होंने कहा कि लोग जिंदा रहते कलाकार को वह प्यार नहीं देते जिसके वे हकदार होता है। वह प्यार उसे तब मिलती है, जब वह इस दुनिया को छोड़ देते हैं। जिंदा कलाकार की कोई कद्र नहीं करता है। मरने के बाद ही कलाकार के काम की तारीफ की जाती है, क्योंकि अब वो जिंदा नहीं है। ना ही वो आपका कॉम्पिटिशन है। तीसरी बात मरे हुए इंसान को सम्मान देना इंसान की फितरत होती है।
मरने के बाद मिलती है इज्जत
दलजीत ने ये भी कहा कि ये दुनिया एक फिल्म की तरह है, जब तक कलाकार जिंदा है, उसे जितना हो सकता है उतना परेशान किया जाता है। उसे मौत की धमकियां मिलती हैं। समाज उसके काम को सहन नहीं कर पाता, जब वह मर जाता है, तब कहते हैं कि क्या शानदार गाने गाए थे उसने।
मैं दुनिया को छोड़ चुका हूं- दिलजीत
41 साल की उम्र में दिलजीत दोसांझ दुनिया के इस पैटर्न को समझ चुके हैं और इससे खुद को आजाद कर लिया है। वह कहते हैं कि मैंने इसे स्वीकार कर लिया है। मैं पहले ही इस दुनिया को छोड़ चुका हूं और मुझे किसी की परवाह नहीं है। मुझे संगीत और कला से प्यार है। बस यही मैं कर रहा हूं।
Leave a comment