
नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्म और फैंशन डिवा मलाइका अरोड़ा इन दिनों चर्चा का विशेष बनी हुई है। हाल ही में फैली खबरों के मुताबिक, मलाइका की प्रेगनेंसी है। जिसपर अर्जुन कपुर का बयान भी सामने आया था। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि वो जल्द ही अपना नया शो दुनिया के सामने लाने वाली है जिसका प्रोमों हाल ही में रिलीज हुआ है।
बता दें ये शो ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाला है। इस चैट शो का नाम मूविंग इन विद मलाइका रखा गया है। मलाइका के इस प्रोमों में अदाकारा अपने अतीत और ट्रोल्स को लेकर ढेर सारी बातें करते हुए दिख रही हैं। साथ ही अदाकारा मलाइका अरोड़ा अपने अतीत को याद कर भी इमोशलन हो जाती इस चैट शो में मलाइका अरोड़ा का साथ जानी-मानी कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) दिखाई दे रही है।
शो के पहले मेहमान के साथ प्रोमो आया सामने
शो का प्रोमो बड़ा मजेदार दिख रहा है। इसमें चैट शो में आने वाली पहली मेहमान फराह खान होंने वाली है। वहीं इस प्रोमों में वो फराह से खुब बाते करते नजर आती है। साथ ही वो अपने अतीत अरबाज खान को याद करके रो पड़ती है और कहती है कि मैने अपनी जिंदगी में सभी फैसले सही लिए है। इस पर उनकी दोस्त फराह खान उन्हें संभालती दिखती हैं। साथ ही, अदाकारा मलाइका अरोड़ा चैट शो में कहती है कि वो मूव ऑन कर चुकी हैं। उनके एक्स भी मूव ऑन कर चुके हैं अब लोग भी मूव कर लें। एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा में आ गया है।
करीना कपूर खान भी लगाएंगी शो में चार-चादं
अदाकारा करीना कपूर खान भी एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के इस चैट शो का हिस्सा बनेंगी। अदाकारा की एंट्री इस प्रोमो वीडियो में भी हुई हैं। जहां वो अपनी पक्की दोस्त मलाइका को लेकर कई सारी बातें फैंस को बताती हैं। अदाकारा मलाइका अरोड़ा का ये चैट शो 5 दिसंबर से डिज्नी प्ल हॉट स्टार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रहा है।
Leave a comment