
नई दिल्ली: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रस तापसी पन्नू इन दिनों अपनी फिल्म ‘दोबारा’को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है। हालांकि उनकी पिछली फिल्म शाबाश मिथु बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। वही अब अनुराग कश्यप के निर्देशित फिल्म दोबारा को क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यूज मिले है। वही फिल्म के कलेक्शन को लेकर तापसी ने हाल ही में हंसल मेहता (Hansal Mehta) के उस ट्वीट पर रिएक्ट किया था, जिस में केआरके (KRK) का भी जिक्र था। ऐसे में अब केआरके ने पलटवार किया है।
दरअसल, फिल्म दोबारा के कलेक्शन को लेकर केआरके ने ट्वीट किया था कि तापसी की फिल्म दोबारा हाउसफुल ऑक्यूपेंसी है। फिल्म ने 8 लाख की भारी कमाई की है। वही केआरके के अलावा ट्रेड एक्सपर्ट कहलाने वाले रोहित जायसवाल ने भी ट्वीट किया कि पहले दिन दोबारा का कलेक्शन कोलकाता में हल्दीराम स्वीट शॉप के हर रोज की कमाई से कम है। इस पर दोनों ट्वीट के स्क्रीनशॉट लेकर हंसल मेहता ने उन्हें निशाने पर लिया कहा कि इंडस्ट्री के लोगों की वजह से ये बने और अब ये उनकी ही पीठ पर लात मार रहे हैं।
बता दें कि हंसल मेहता के इस ट्वीट के बाद केआरके ने इस मामले पर कुल दो ट्वीट किए,जिसके पहले ट्वीट में केआरके ने तापसी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा तुम 100 प्रतिशत सही हो तापसी, आप कितना भी चिल्ली- चिल्लाकर झूठे कलेक्शन्स बताओ,लेकिन पब्लिक को पता है कि असली बिजनेस क्या है। पब्लिक को पता है कि आपकी फिल्म डिजास्टर है और यह पब्लिक की समझ से बहुत दूर की फिल्म है इसीलिए तो पब्लिक देखने ही नहीं गई। आप खुद ही देखो।
केआरके यही नही रूके इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया और उस में एक मीडिया हाउस की उस रिपोर्ट को दिखाया,जिसमें तापसी कि फिल्म दोबारा का कलेक्शन बताया गया था।उसको रिट्वीट करते हुए केआरके ने आगे लिखा, 'प्यारी तापसी, ये आपके लिए है। आज भी कई पत्रकार हैं, जो सच्चाई से अपना काम कर रहे हैं। एन्जॉय। इसके अलावा तापसी ने भी केआरके पर पलटपार करते हुए उसे झूठा ठहरा दिया है।
Leave a comment