
नई दिल्ली: बॉलीवुड में अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर चर्चा में हैं। अक्सर बॉलीवुड पर निशाना साधने की वजह से अभिनेत्री कंगना सुर्खियां बटोरती रहती हैं। हाल ही में एक बार फिर से कंगना ने करण जौहर को लेकर कुछ ऐसे बयान दिए हैं जिसने उन्हें लाइम लाइट में आने पर मजबूर कर दिया है।
बता दें कि,करण जौहर के एक बयान पर तंज कसते हुए कंगना ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। दरअसल, करण ने अपनी किताब 'एन अनसूटेबल ब्वॉय' में एक वाक्य का जिक्र करते हुए बताया था कि वह आदित्य चोपड़ा को सहन नहीं कर पाते थे। इसकी वजह बहुत ही चौंकाने वाली थी। करण आदित्य को इसलिए पसंद नहीं करते थे क्योंकि वह हिंदी में बात नहीं कर पाते थे। इतना ही नहीं करण ने अपनी किताब में यह भी लिखा था कि बचपन में उन्हें हिंदी डाउन मार्केट लगती थी।
वहीं अब कंगना ने करण की किताब को टारगेट करते हुए लिखा है कि मैं किसी व्यक्ति वेशेष से नहीं लड़ती। मैं मानसिकता से लड़ती हूं। और मैंने काफी हद तक छोटे शहर के हिंदी भाषी लोगों के खिलाफ इस तरह के सोच का मुकाबला किया है। अब इस मामले पर लोग सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियां दे रहे है। बता दें कि, कंगना और करण के बीच का विवाद 'कॉफी विद करण' में सामने आया था। कंगना ने करण के इस शो में हिस्सा लिया था और उन्होंने उसी दौरान करण को नेपो किंग होने का आरोप लगाया था।
Leave a comment