RAKHI SAWANT: ऑरेंज हिजाब पहनकर फातिमा बनी राखी, शादी की कंफ्यूजन को आदिल ने किया दूर

RAKHI SAWANT: ऑरेंज हिजाब पहनकर फातिमा बनी राखी, शादी की कंफ्यूजन को आदिल ने किया दूर

Rakhi Sawant shared the video: बीते कुछ दिनों से राखी सांवत सोशल मीडिया पर छाई हुई है। बता दें कि राखी रांवत अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती है। वहीं राखी ने आदिल से दूसरी शादी कर ली और इसका खुलासा राखी ने खुद किया है लेकिन इस शादी को लेकर फैंस कंफ्यूज हो रहे है। क्योंकि राखी का दावा है कि उसकी और आदिल ने 11महीने पहले शादी कर ली है और इसमें कोई झूठ भी नहीं है क्योंकि राखी ने शादी की फोटो और वीडियोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, लेकिन सोचने वाली बात है कि आदिल इस बात को स्वीकार नहीं कर रहे है और 10-12दिनों का समय मांग रहा है। वहीं राखी ने और वीडियो शेयर की है जिसमें वह हिजाब पहने नजर आ रही है। साथ ही आदिल शादी की बात को मान गया है।

बता दें कि राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो साझा किया है, जिसमें वह हिजाब पहने नजर आ रही हैं। वीडियो में राखी सावंत ऑरेंज रंग का हिजाब पहने नजर आ रही हैं। साथ ही इस वीडियो में वह आदिल के साथ मस्ती करती हुई भी दिख रही हैं। इससे पहले भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर ही राखी ने अपने और आदिल की शादी का खुलासा मैरिज सर्टिफिकेट के जरिए किया था। वहीं आदिल ने राखी सावंत संग अपनी शादी की बात को मानते हुए कहा, 'मैं और राखी शादीशुदा हैं और हम दोनों साथ में खुश हैं।

आदिल ने शादी को किया स्वीकार

आदिल ने कहा कि परिवार को इस बारे में जानकारी है, लेकिन वह अभी इसके लिए राजी नहीं हुए हैं और उन्हें मनाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि इससे पहले मैं इस बात से इनकार कर रहा था, लेकिन फिर मैंने देखा कि जहां राखी होती हैं, वहां कॉन्ट्रोवर्सी भी होती है। ऐसे में मैंने सोचा कि जब मीडिया में इतनी बातें हो रही हैं तो शादी की बात को मान लेना ही ठीक है।'

राखी सांवत शेयर की थी फोटो और वीडियो

 इससे पहल राखी ने अपनी इंस्टाग्राम पर अपनी और आदिल की फोटो और वीडियो शेयर की थी और बताया था कि उसने दूसरी शादी रचा ली है और वो भी आदिल से। लेकिन उसे शक है कि आदिल उसे धोखा दे रहा है। राखी ने बताया था कि आदिल शादी की बात किसी को ना बताने को कहा है लेकिन मुझे लगता है वह मुझे धोखे में रख रहा है इसलिए मैंने शादी की बात शेयर की है।

Leave a comment