
नई दिल्ली: हर हर शंभू गाना से मशहूर हुई फरमानी नाज लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। हालांकि फरमानी को मुस्लिम संगठनों के द्वारा लगातार धमकियां मिल रही है लेकिन फरमानी ने भी साफ कर दिया है कि वह इन धमकियों से नहीं डरने वाली है। वहीं अब हर हर शंभू और हरे-हरे कृष्णा के बाद उनका एक नया गाना रिलीज हो चुका है,जिसने हिंदू और मुस्लिमसमाज को एक कर दिया है।
बता दें कि,फरमानी के अपने हर घर तिरंगा गाने के जरिए हिंदू औऱ मुसलमान को भाईचारे और देश में एकता का संदेश दिया है। फरमानी के गाने को एक बार फिर दर्शकों के द्वारा खुब प्यार दिया जा रहा है।वही इस नए गाने को इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि बीते दिनों उन्होमने शिव भजन गाया था,जिसको लेकर बहुत बड़े पैमानेपर बवाल हुआ था।इस के साथ ही फरमानी ने अपने गाने मे लोगों से कहा है कि,नफरत को हम दूर करेंगे,प्यार दिलों में इतना भरेंगे। पैगाम हम लाएंगे,हम सबको,घर-घर लहराएंगे,तिरंगा प्यार,ये देश हमारा है जान से प्यारा। इसके अलावा फरमानी ने देश को नशामुक्त बनाने की अपील की है।
फरमानी के इस गाने को लोगों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। यूजर्स के द्वारा फरमानी पर गर्व जताया जा रहा है। वही इस गाने पर अब तक कुल 70 हजार से भी ज्यादा लोग देखा जा चुका है और करीब कुछ ही घंटों में इस गाने को 12 हजार से ज्यादा लोगों के द्वारा देखा जा चुका है। बात करें अब कमेंट की तो एक यूजर ने लिखा है कि संगीत का कोई धर्म नही होता है।वही दूसरे यूजर ने कहां देश की आवाज... फरमानी नाज...गर्व हमें हम भारतीय है।
Leave a comment