
नई दिल्ली: बिग बॉस 16 के करीब 80 एपिसोड पूरे हो चुके है लेकिन घर में अब भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कंटेस्टेंट रोज एक दूसरे से लड़ते-झगड़े, दोस्ती करते देखाई देते है। ऐसे में अब शो का नए प्रोमो सामने आया है जिसने लोगों के दिलों की धड़कने बढ़ा दी है। बता दें बिग बॉस ने प्रियंका के साथ एक गेम खेला है जिसमें बिग बॉस ने उनसे एक ऑप्शन चूज करने को कहा है जिस वजह से वो एक धर्म संकट में है एकतरफ जान से प्यारी दोस्ती, तो दूसरी तरफ गेम, जिसे जीतने के लिए वो इस शो में आई हैं। अब शो में आगे देखना होगा कि वो किसे चुनती है।
25 लाख की बिग बॉस ने रखी शर्त
आपको याद होगा इस एपिसोड से पहले भी बिग बॉस ऐसी कई शर्ते कंटेस्टेट के सामने रख चुके है। जिसमें बिग बॉस ने कंटेस्टेट के साथ गेम खेलते हुए अर्चना गौतम, सौंदर्या शर्मा और सुम्बुल तौकीर को बचाने के लिए एक शर्त रखी गई थी। जहां बिग बॉस ने कहा था कि अगर आप बजर को बजा कर इन तीनों को एलिमिनेशन से सेव करते हैं, तो आपके विनिंग अमाउंट में से 25 लाख काट लिए जाएंगे।साजिद, गौतम ने बजर बजा कर कंटेस्टेंट को सेव कर दिया था, और विनिंग अमाउंट के 25 लाख चले गए थे। ऐसे उन्होंने एक नहीं बल्की दो बार ऐसा किया। अब बिग बॉस ने प्रियंका के सामने ऐसी शर्त रख दी है।
अब प्रियंका बिग बॉस के निशाने पर
देखते ही देखते बिग बॉस ने दो बार ऐसा किया जिसमें कंटेस्टेंट ने हर बार दूसरे कंटेस्टेंट को चुना लेकिन अब प्रियंका के सामने बिग बॉस ने विनिंग राशि के 25 लाख वापस लाने की शर्त रखी है।बिग बॉस ने कहा कि प्रियंका आप प्राइज मनी के 25 लाख वापस ला सकती हैं। अगर आप ये बजर दबाती हैं, तो अंकित अभी के अभी इस शो से बाहर हो जाएंगे। देखना तो दिलचस्प होगा कि प्रियंका क्या चूज करती हैं। दोस्ती या पैसा? लेकिन फैंस बिग बॉस के इस मूव से कुछ खास खुश नजर नहीं आ रहे हैं।
बिग बॉस परलगाटार्गेट करने का इल्जाम
हालांकि बिग बॉस प्रियंका का गेम सबके सामने लाना चाहते हैं, लेकिन फैंस को लग रहा है कि बिग बॉस अनफेयर हो रहे हैं। कई यूजर्स ने कमेंट कर लिखा कि हमेशा इन्ही को टार्गेट क्यों किया जाता है। बजर तो जैसे बिग बॉस हाउस का नया वाइल्ड कार्ड एंट्री हो गया है। जब देखो हर एपिसोड में आ जाता है, कंटेस्टेंट की क्लास लेने। वहीं कई लोगों ने कहा बिग बॉस को अब ये बजर टास्क ना निम्रत को भी देना चाहिए और पूछना चाहिए कि 25 लाख या शिव की दोस्ती।
Leave a comment