उर्वशी रौतेला ने अपनी शादी को लेकर किया बड़ा खुलासा,इस सिंगर का नाम आया सामने

उर्वशी रौतेला ने अपनी शादी को लेकर किया बड़ा खुलासा,इस सिंगर का नाम आया सामने

नई दिल्ली: उर्वशी रौतेला को बॉलीवुड की सबसे हॉट और ग्लैमरस एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है। वहीं अब अपने ड़ांस और परफेक्ट फिगर के लिए मशहूर एक्ट्रेस ने अपने लाइफ से जुडा एक ऐसा खुलासा कर दिया है,जिसने सबको हैरान कर दिया है। उन्होंने बताया कि उन्हें इजिप्ट के एक सिंगर ने शादी का प्रपोजल दिया था। लेकिन, एक्ट्रेस ने उसे साफ मना कर दिया था।

बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या कभी उन्हें अजीबोगरीब शादी का प्रस्ताव मिला है? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें इजिप्ट के एक सिंगर ने शादी के लिए प्रपोज किया था,लेकिन उर्वशी ने उस वक्त साफ मना कर दिया था।वहीं जब एक्ट्रेस से इसके पीछे की वजह पूछी गई तब उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक रूप से हमारे बीच काफी अंतर था इसलिए मुझे इस प्रपोजल को रिजेक्ट करना पड़ा। साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उस सिंगर की दो पत्नियां और चार बच्चे भी हैं।आगे बातची के दौरान उर्वशी ने बताया कि उनको इस तरह के कई प्रस्ताव मिल चुके है,लेकिन ऐसे बड़े फैसलों के लिए बहुत सी बातों का ध्यान रखना होता है। खासतौर पर महिलाओं को काफी कुछ सोचना पड़ता है क्योंकि यह इतना आसान नहीं है।

इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने उस सिंगर के नाम का खुलासा तो नहीं किया लेकिन उन्होंने यह बात जरूर मानी कि वह इजिप्ट से हैं और उनकी मुलाकात दुबई में हुई थी।एक्ट्रेस के इस बयान के बाद उनके फैंस ने सिंगर को लेकर कई तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए है।इसके अलावा एक शख्स ने उर्वशी के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए सिंगर मोहम्मद रमजान का नाम लिया है।बता दें कि उर्वशी इस सिंगर के साथ साल 2021 में एक इंटरनेशनल म्यूजिक वीडियो मे नजर आई थी।

 

Leave a comment