ब्रेक वाले पोस्ट पर मचा बवाल...अफवाहों से हुई तंग, नेहा कक्कड़ ने फैमली और पति को लेकर दी सफाई

ब्रेक वाले पोस्ट पर मचा बवाल...अफवाहों से हुई तंग, नेहा कक्कड़ ने फैमली और पति को लेकर दी सफाई

Neha Kakkar Controversy:बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को चौंका दिया था। हाल ही में नेहा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था कि वह अपनी जिम्मेदारियों, रिश्तों और काम से ब्रेक ले रही हैं और यह भी कहा कि वह वापस आएंगी या नहीं, इस बारे में वह अभी बता नहीं सकती। जिसके बाद उनके डिवोर्स की अफवाहें भी उड़ने लगीं। हालांकि, नेहा ने इस पोस्ट को कुछ ही मिनटों बाद डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक सोशल मीडिया पर हंगामा मच चुका था और फैंस तरह-तरह के अटकलें लगा रहे थे।

ब्रेक लेने का असली कारण क्या?

दरअसल, हाल ही में नेहा कक्कड़ को उनके  हालिया गाने 'कैंडी शॉप' की वजह से काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। टोनी कक्कर के साथ गाया ये गाना 15 दिसंबर 2025 को रिलीज हुआ था, जिसे 23 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। लेकिन यूजर्स ने इस गाने के लिरिक्स को 'वल्गर' बताया, डांस मूव्स को 'क्रिंज' कहा और इसे के-पॉप की नकल करार दिया। ऐसा माना जा रहा है कि इस ट्रोलिंग की वजह से नेहा कक्कड़ मानसिक रूप से काफी प्रभावित हुई और उन्होंने ब्रेक लेने का फैसला किया।

नेहा की इंस्टाग्राम स्टोरी

इस ट्रोलिंग के कुछ समय बाद बीते दिन 19 जनवरी को नेहा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था 'रिस्पॉन्सिबिलिटीज़, रिलेशनशिप्स, वर्क और सब कुछ से ब्रेक लेने का समय आ गया है। पता नहीं वापस आऊंगी या नहीं। थैंक यू।' एक दूसरी स्टोरी में उन्होंने पैपराजी और फैंस से अपील की थी कि उनकी प्राइवेसी का सम्मान करते हुए उन्हें फिल्म न किया जाए। उन्होंने कहा 'मैं पैपराजी और फैंस से रिक्वेस्ट करती हूं कि मुझे बिल्कुल फिल्म न करें। उम्मीद है आप मेरी प्राइवेसी का सम्मान करेंगे और मुझे इस दुनिया में आजादी से जीने देंगे। नो कैमरा प्लीज! यह मेरी शांति के लिए कम से कम आप मुझे दे सकते हैं।'

हालांकि, स्टोरी शेयर करने के कुछ देर बाद ही इसे डिलीट कर दिया गया। लेकिन नेहा और रोहनप्रीत की शादी को लेकर अफवाहें तेज हो गईं। बता दें, दोनों की शादी अक्टूबर 2020 में हुई थी और अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बॉन्डिंग शेयर करते रहते हैं। लेकिन इस बार अफवाहों ने नेहा को परेशान कर दिया। नेहा ने जल्द ही एक और स्टोरी पोस्ट कर इन अफवाहों पर रिएक्ट किया और साफ किया कि उनके ब्रेक का उनके पर्सनल लाइफ से कोई लेना-देना नहीं है।

फैमली और पति को लेकर क्या बोलीं?

नेहा लिखती है 'गाइज, प्लीज मेरे इनोसेंट हसबैंड या मेरी स्वीटेस्ट फैमिली को इसमें मत घसीटिए। वे सबसे प्योर लोग हैं जिन्हें मैं जानती हूं और आज मैं जो भी हूं, उनकी सपोर्ट की वजह से हूं।' उन्होंने आगे कहा कि 'वह कुछ दूसरे लोगों और सिस्टम से परेशान हैं, न कि अपनी फैमिली से।' नेहा ने मीडिया को भी आड़े हाथों लिया और कहा 'हां, मैं मानती हूं कि सोशल मीडिया पर पोस्टिंग के मामले में मुझे इतनी इमोशनल नहीं होना चाहिए क्योंकि मीडिया वाले अच्छी तरह जानते हैं कि 'राई का पहाड़ कैसे बनाया जाता है'। लेसन लर्न्ट।'

नेहा ने यह भी कहा 'अब से मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात नहीं करूंगी। बेचारी इमोशनल नेहू इस दुनिया के लिए बहुत ज्यादा इमोशनल है! सॉरी एंड थैंक यू माय नेहर्ट्स। डॉन्ट वरी, आई विल बी बैक सून विद ए बैंग! मच लव।' कुल मिलाकर देखा जाए तो नेहा ने अपने फैंस को भरोसा दिलाया कि वह जल्द वापस आएंगी। इसी के साथ उन्होंने अपने पति को 'इनोसेंट' बताते हुए फैमिली को अफवाहों से दूर रखने की अपील की।

Leave a comment