
Kailash Kher Concert Incident:बॉलीवुड के फेमस सिंगर कैलाश खेर का ग्वालियर में हुआ हालिया कॉन्सर्ट अराजकता की भेंट चढ़ गया, जब दर्शकों ने बैरिकेड्स तोड़कर स्टेज पर चढ़ने की कोशिश की। दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में कैलाश खेर को बीच में ही अपना परफॉर्मेंस रोकना पड़ा। गुस्से में आकर उन्होंने भीड़ को फटकार लगाई और कहा 'जानवरों की तरह व्यवहार मत कीजिए।' इसी के साथ कॉन्सर्ट आयोजकों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी कई सवाल उठे हैं। इस घटना का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं, जिसमें कैलाश खेर की नाराजगी साफ दिखाई दे रही है।
कैलाश खेर के कॉन्सर्ट में क्या हुआ?
बता दें, ग्वालियर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें कैलाश खेर बतौर मुख्य परफॉर्मर थे। शाम को शुरू हुए इस लाइव शो में हजारों की भीड़ जुटी थी। कैलाश खेर ने अपने सुरों से समां बांध दिया, लेकिन शो शुरु होने के कुछ देर बाद कुछ दर्शक उत्साह में बैरिकेड्स पार करने लगे और स्टेज की ओर बढ़े। देखते-ही-देखते स्थिति इतनी बेकाबू हो गई कि आयोजकों को हस्तक्षेप करना पड़ा, लेकिन भीड़ नहीं रुकी। कैलाश खेर ने पहले शांत रहने की अपील की, लेकिन कोई भी पीछे नहीं हटा, जिससे वे भड़क गए। उन्होंने माइक पर कहा 'यह क्या कर रहे हो? जानवरों की तरह व्यवहार मत कीजिए। अगर ऐसा ही चलेगा, तो हम शो रोक देंगे।' आखिरकार, सुरक्षा कारणों के चलते कॉन्सर्ट को बीच में ही रोकना पड़ा।
कैलाश खेर, जो अपनी सूफी गायकी के लिए मशहूर हैं, ने घटना पर गहरा असंतोष जताया। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यवहार से कलाकारों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा 'हम यहां मनोरंजन के लिए आए हैं, लेकिन अगर आप लोग बैरिकेड्स तोड़कर स्टेज पर चढ़ोगे, तो शो कैसे चलेगा?' कॉन्सर्ट रुकने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि दर्शकों का उत्साह सराहनीय है, लेकिन उनसे अपील है कि इस तरह का बर्ताव ना किया जाए। साथ ही, उन्होंने आयोजकों से बेहतर व्यवस्था की मांग भी की।
आयोजकों की आलोचना और पुलिस का बयान
यह कार्यक्रम ग्वालियर प्रशासन और स्थानीय आयोजकों द्वारा संचालित था। आलोचकों का कहना है कि बैरिकेड्स मजबूत नहीं थे और सुरक्षा कर्मियों की संख्या भी ज्यादा नहीं थी। कॉन्सर्ट में हजारों लोग थे, लेकिन भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए। पुलिस ने बाद में बयान जारी कर कहा कि स्थिति को जल्दी संभाल लिया गया और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हालांकि, सोशल मीडिया पर यूजर्स आयोजकों की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं। कुछ ने इसे मिसमैनेजमेंट बताया, जबकि अन्य ने दर्शकों की जिम्मेदारी पर जोर दिया।
Leave a comment