BO पर फ्लॉप का ठप्पा, लेकिन ऑस्कर में गूंजा नाम...इस फिल्म को याद कर करण जौहर ने खुद को बताया लकी

BO पर फ्लॉप का ठप्पा, लेकिन ऑस्कर में गूंजा नाम...इस फिल्म को याद कर करण जौहर ने खुद को बताया लकी

Film Homebound Shortlisted For Oscar 2026:बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म 'होमबाउंड' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर परइस फिल्म ने खूब वाहवाही बटोरी। जिसके बाद फिल्म को भारत की ओर से 98वें ऑस्कर अवॉर्ड्स (2026) में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटेगरी के लिए ऑफिशियल एंट्री मिली। हालांकि, रिलीज के बाद इसकी कमाई महज 75लाख रुपये के आसपास सिमट गई, जो इसके छोटे रनटाइम और सीमित प्रमोशन की वजह से हुई। ऐसे में करण जौहर इस फिल्म को लेकर भावुक हो गए और खुद को सौभाग्यशाली बताते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप क्यों हुई?

फिल्म 26सितंबर 2025को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हुई, लेकिन सीमित स्क्रीन्स पर इसे रिलीज किया गया। पहले दिन की कमाई करीब 75लाख रुपये रही, जो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमजोर प्रदर्शन दर्शाती है। फिल्म क्रिटिक्स के मुताबिक, इसका छोटा रनटाइम दर्शकों को आकर्षित नहीं कर सका, क्योंकि लोग टिकट के पैसे पर फुल लेंथ एंटरटेनमेंट चाहते हैं। इसके अलावा प्रमोशन की कमी, मल्टीप्लेक्स में स्क्रीन्स न मिलना और वेब सीरीज-फिल्मों की भीड़ में जागरूकता न फैलना प्रमुख वजहें रहीं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी यह घरेलू से कमजोर रही। फिल्म ने भारत में 4.85करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया था। जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई कुल 5.6करोड़ रुपये के आसपास सिमट गई।

करण जौहर क्यों हुए भावुक?

फ्लॉप होने के बावजूद फिल्म ने ऑस्कर में एंट्री ले ली है, जिस वजह से करण जौहर बेहद भावुक हो गए। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा 'ये एक ऐसा पल है जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता। बहुत खुशी हो रही है कि हमारी फिल्म 98वें अकादमी अवॉर्ड में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर के लिए भारत को रिप्रेजेंट करेगी। इसके लिए पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई।' इस पोस्ट में उन्होंने खुद को सौभाग्यशाली बताते हुए कहा कि यह पल उन्हें जिंदगीभर याद रहेगा। इसी के साथ उन्हें फिल्म की टीम पर उन्हें गर्व है।

फिल्म 'होमबाउंड' की कहानी

बता दें, 'होमबाउंड' एक ड्रामा फिल्म है, जो उत्तर भारत के एक छोटे से गांव के दो बचपन के दोस्तों की कहानी पर आधारित है। दोनों का सपना पुलिस अधिकारी बनना है, लेकिन सफलता की राह में उनकी दोस्ती पर असर पड़ता है और रिश्ते में दरार आ जाती है। फिल्म का निर्देशन नीरज घेवन और निर्माण करण जौहर और अदर पूनावाला ने किया है। जबकि मुख्य भूमिकाओं में ईशान खट्टर, जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा नजर आए हैं। इस फिल्म का रनटाइम 1 घंटा 4 मिनट है, जो सेंसरशिप के बाद 1 घंटा 2 मिनट रह गया।

Leave a comment