
Dhurandhar Box-Office Collection: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म 'धुरंधर' ने बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। 05दिसंबर को रिलीज हुई यह स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म ने महज 19दिनों में ही 600करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है, जो इसे साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बना रही है। फिल्म निर्देशक आदित्य धर, जो 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' जैसी हिट फिल्म दे चुके हैं, ने इस बार एक जासूसी कहानी बुनी है जो दर्शकों को बांधे रखती है।
फिल्म 'धुरंधर' की ऐतिहासिक रफ्तार
बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' की रफ्तार ऐतिहासिक है। शुरुआती आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने 19वें दिन करीब 17.25करोड़ रुपये की कमाई की, जो इसके तीसरे मंगलवार के लिए शानदार है। इससे पहले सोमवार को यह 16.5करोड़ पर थी। अब तक की कुल इंडियन नेट कलेक्शन 589से 615करोड़ रुपये के बीच बताई जा रही है, जबकि वर्ल्डवाइड यह 900करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। यह फिल्म 2025की सबसे ज्यादा कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है, जिसने 'छावा' और 'पुष्पा 2' जैसे रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ दिया।
खास बात यह है कि 'धुरंधर' ने शाहरुख खान की 'जवान' से भी तेज गति से 600करोड़ का माइलस्टोन पार किया है, हालांकि 'जवान' ने वर्ल्डवाइड 600करोड़ सिर्फ 6दिनों में कमाए थे। लेकिन 'धुरंधर' की यह उपलब्धि इसे बॉलीवुड की टॉप 10सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल करने की दिशा में ले जा रही है। क्रिसमस की छुट्टियों से पहले यह फिल्म और भी मजबूत प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म जल्द ही 1000करोड़ क्लब में एंट्री कर लेगी।
कैसी है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी एक भारतीय इंटेलिजेंस मिशन पर आधारित है, जो दस सालों तक चलती है। इसमें एक अंडरकवर एजेंट कराची के अपराधी और राजनीतिक दुनिया में घुसपैठ करता है ताकि खतरनाक नेटवर्क को नेस्तनाबूद कर सके। रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं, जबकि अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर माधवन जैसे दिग्गज कलाकारों ने सपोर्टिंग रोल निभाए हैं। यह फिल्म एक अंडरवर्ल्ड सागा है जिसमें अपराधी, इंफॉर्मेंट्स और ऑपरेटिव्स की जिंदगियां आपस में जुड़ती हैं, और गुप्त ऑपरेशंस की दुनिया को दिखाया गया है।
Leave a comment