क्या सीमा-अंजू की कहानी से मैच होती है गदर 2? Sunny Deol ने खुद बताई सच्चाई

क्या सीमा-अंजू की कहानी से मैच होती है गदर 2? Sunny Deol ने खुद बताई सच्चाई

Sunny Deol On Gadar 2: सन्नी पाजी की अपकमिंग फिल्म गदर 2 की एडवांस बुकिंग धड़ाल्ले से चल रही है। फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। फिल्म के पहले एडवांस बुकिंग की बात करें तो पहले ही दिन 30,000 टिकट्स बेचे गई। वहीं सन्नी और अमीषा पटेल इन दिनों अपने फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए है। इस बीच सन्नी देओल ने गदर 2 को लेकर कुछ बातें साझा की। साथ ही उन्होंने पाकितान से आई सीमा और अंजू के बारे में कहा।

गदर 2 को लेकर सन्नी का खुलासा

एक मीडिया संस्थान से दिए इंटरव्यू में सनी देओल ने बताया कि मैं नहीं चाहता था कि गदर 2 बने लेकिन कहानी लिखी गई फिल्म भी बनाई गई जो अब 22 साल बाद आ रही है। ये एक फैमिली फिल्म है और उनके तारा सिंह के किरदार को हर कोई देखना चाहता है। वहीं अमीषा पटेल, सकीना नाम की एक ऐसी पाकिस्तानी महिला के किरदार में हैं, जो पति से बहुत प्यार करती है।

सीमा-अंजू की कहानी से अलग है फिल्म-सनी देओल

सनी देओल ने आगेकहा कि वो सीमा हैदर की कहानी से नहीं जुड़ पाए। उन्होंने कहा, अब टेकनीक में काफी बदलाव आ चुका है तो अब लोग एप्स के जरिए मिलते हैं, बात करते हैं, लेकिन ऐसा पहले नहीं था। सनी देओल ने कहा कि वो अंजू और सीमा हैदर की टीवी पर दिखाई जा रही कहानी से जुड़ नहीं पाए।

Leave a comment