
Sunny Deol On Gadar 2:बॉलीवुड स्टर सनी देओल इन दिनों 'गदर 2' की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं। फिल्म भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स दे रही है। फिल्म को लेकर फैंस का क्रेज इस बात से लगा सकते है कि बॉक्स ऑफिस पर फैंस को टिकट नहीं मिल रही है। महज दो दिन में 83करोड़ की कमाई कर ली है। इस बीच इस फिल्म को लेकर सनी देओल का पहला रिएक्शन सामने आया है।
फिल्म की कमाई पर सनी का रिएक्शन
सनी ने हाल ही में इंटरव्यू में बताया कि'मैं सच में बहुत खुश हूं। जब हमने गदर का दूसरा पार्ट बनाया, तो हमने कभी नहीं सोचा था कि दर्शकों से इसे इतना प्यार मिलेगा। 'गदर' के बाद पूरी दो पीढ़ियां गुजर गईं और अभी भी लोग उतने ही उत्साहित हैं। जितने पहली फिल्म के लिए थे। मैं काफी हैरान हूं और खुश भी। फिल्म इंडस्ट्री को बनाए रखने के लिए हमें कुछ हिट फिल्मों की जरूरत है।"
'मैं नहीं सोचता कि मेरी उम्र कितनी है'
वहीं सनी देओल से उनकी उम्र को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता। मैं इस बारे में नहीं सोचता कि मेरी उम्र कितनी है। मैंने ऐसा कभी नहीं किया। मैंने अपनी उम्र की परवाह किए बिना हमेशा अपना काम अपनी पूरी ताकत से किया है।'
बता दें गदर 2ने महज 2दिन में 83करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। जहां पहले ही दिन इस फिल्म ने 40करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया था वहीं दूसरे दिन फिल्म 43करोड़ का आंकड़ा पार कर सनी देओल के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसके साथ ही फिल्म को इस लांग वीकेंड से भी खासी उम्मीदे हैं।
Leave a comment