ऋतिक रोशन पर लगा धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला

ऋतिक रोशन पर लगा धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला

नई दिल्लीबॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन इन दिनों काफी लाइमलाइट में बने हुए थे। वहीं अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर एक्टर ने बेहिसाब सुर्खिया बटोरी है। जहां एक तरफ अभिनेता अपनी फिल्म विक्रम वेधा को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए है, वही दूसरी ओर एक्टर एक बड़े विवाद में घिर गए है।

आपको बता दें कि, अभिनेता ने हाल ही में ऑनलाइन फूड कंपनी जोमैटो का एक ऐड किया था। जिसमें उन्होंने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर का भी जिक्र किया है,जिसके चलते उन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है। दरअसल, जोमैटो के नए एडवरटाइजमेंट में ऋतिक रोशन कहते हुए नजर आ रहे है कि मुझे भूख लगी थी तो मैंने महाकाल से थाली मंगाली। वही उज्जैन महाकालेशवर मंदिर के नाम पर ऋतिक रोशन के विज्ञापन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वयरल हो रहा है।

इस के बाद ऋतिक के विज्ञापन का वीडियो सामने आने के बाद महाकाल मंदिर के पुजारी इस विज्ञापन का विरोध कर रहे हैं। पुजारियों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। पुजारियों का आरोप है कि महाकाल मंदिर से इस तरह की कोई थाली पूरे देश में तो क्या उज्जैन में भी डिलीवर नहीं की जाती है, बल्कि सिर्फ श्रद्धालुओं मंदिर के सामने वाले क्षेत्र में निशुल्क दी जाती है। वही अब मंदिर के पूयारियों का कहना है कि ऋतिक रोशन के इस विज्ञापन से श्रद्धालु भ्रमित हो रहे है। इस के अलावा पुजारियों के ओर से ऋतिक रोशन और कंपनी से माफी की मांग की है।

Leave a comment