
नई दिल्ली: पंजाब की कटरीना कैफ कहलाने वाली शहनाज गिल बिग बॉस 13 में अपनी उल्लेखनीय उपस्थिति और दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ केमिस्ट्री की वजह से काफी सुर्खियों में रही थी। इतना ही नहीं बल्कि बिग बॉस की अब तक की सबसे मशहूर सेलेब्स में से एक रही है। इस ही बीच खबरे आ रही है कि एक्ट्रेस से जुड़ी एक बड़ी खबर समने आ रही है।
दरअसल, खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि शहनाज गिल सलमान खान के साथ बिग बॉस 16 को होस्ट करती दिख सकती है। जानकारी के मुताबिक यह शो 1 अक्टूबर से शूरू होने जा रहा है और शहनाज गिल होस्ट सलमान खान के साथ शो के प्रीमियर एपिसोड में नजर आ सकती है। हालांकि अब तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन खबरें आ रही हैं कि शहनाज़ केवल प्रीमियर एपिसोड में ही सलमान के साथ स्टेज पर होंगी। वहीं इस साल के कंटेस्टेंट्स की बात करें तो अब तक कंटेस्टेंट्स लिस्ट का खुलासा नहीं किया गया है।
वहीं अब बात करें शहनाज़ गिल कि तो वो बिग बॉस के बाद कई म्यूजिक विडियो में काम किया है। इसके अलावा वो आखिरी बार दिलजीत दोसांझ की फिल्म होन्सला रख में देखा गया था। इसके बाद उन्हें सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा के ईद पार्टी में देखा गया था। इसके अलावा उन्हें शिल्पा शेट्टी के टॉक शो में भी अभिनय किया था। वहीं, शहनाज गिल की बात करें तो वह फिलहाल सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की शूटिंग में बिजी हैं। फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वेंकटेश दग्गुबाती और पूजा हेगड़े भी हैं। सलमान के जीजा आयुष शर्मा भी फिल्म का हिस्सा थे। हालांकि, वह कथित तौर पर फिल्म से बाहर हो गए हैं।
Leave a comment