‘शेखर राधा कृष्ण’ होता SRK का नाम, शाहरुख के एक बयान ने जीता लोगों का दिल

‘शेखर राधा कृष्ण’ होता SRK का नाम, शाहरुख के एक बयान ने जीता लोगों का दिल

नई दिल्ली: दुनिया के लिए किंग खान यानी शाहरुख खान अपनी फिल्म पठान को लेकर काफी विवादों में चल रहे है। उनकी फिल्म का नया गाना बेशरम रंग पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा है। इसी बीच शाहरुख खान का धर्म को लेकर एक पुराना वीडियों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसमें शाहरुख के एक बयान ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है।

सवाल-अगर आप हिंदू होते तो आपका क्या नाम होता

शाहरुख का एक पुराने इंटरव्यू में दिया गए बयान लोगों को अपना दीवाना बना रहा है। बता दें, एक मीडिया इंटरव्यू में शाहरुख से सवाल किया गया कि अगर आप हिंदू होते तो आपका क्या नाम होता और आपके लिए चींजे कितनी अलग होती?इसपर शाहरुख ने कहा कि- आप एक अच्छे मुस्लिम हैं, लेकिन अगर आपका नाम SK से शेखर कृष्ण होता...इसपर शाहरुख बीच में बोलते हैं-शेखर कृष्ण नहीं...SRK यानी शेखर राधा कृष्ण। इसके बाद शाहरुख ने अपने जवाब से फैंस के दिल जीत लिए।

शाहरुख ने कहा अगर वो हिंदू होते या फिर उनका नाम शेखर राधा कृष्ण होता तो तब भी वो ऐसे ही होते और हर चीज उनके लिए ऐसी ही होती। शाहरुख ने कहा- मुझे नहीं लगता कि कुछ अलग होता। मुझे लगता है कि आर्टिस्ट में वो टेंडेंसी होती है कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि वो किस कम्युनिटी और किस सेक्टर से हैं। आप उनकी आर्ट को या तो पसंद करते हैं या नहीं करते हैं। आप मुझे किसी भी नाम से पुकारते मैं इतना ही स्वीट होता।

Leave a comment