भाईजान ने निभाया शेरा से किया हुआ वादा, अपने बॉडीगार्ड को दिया ये बड़ा तोहफा

भाईजान ने निभाया शेरा से किया हुआ वादा, अपने बॉडीगार्ड को दिया ये बड़ा तोहफा

नई दिल्ली: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अकसर खबरों में बने रखते है। टीवी हो या फिल्म इंड्रस्टी उनकी अपनी फैन फॉलिग है, लेकिन आज हम सलमान खान का नहीं बल्की उनके बॉडीगार्ड की बात कर रहे है। बता दें सलमान खान जल्द ही शेरा से सालों पहले किया वादा पूरा करने जा रहे हैं।

खबरों के अनुसार, सलमान खान एक और एक्टर को लॉन्च करने वाले हैं। खास बात है कि इस सितारे का सलमान खान से गहरा नाता है। वहीं अब फैंस भी उस सितारे का नाम जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं और सलमान से सवाल कर रहे है।

बॉडीगार्ड शेरा का बेटा दिखाएंगा फिल्मों में दम

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान जिस सितारे को लॉन्च करने वाले हैं वो कोई और नहीं सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा (Bodyguard Shera) का बेटा है। जिसका नाम टाइगर है। खबर तो ये भी है कि टाइगर (Tiger) के डेब्यू को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं टाइगर की आने वाली फिल्म को मशहूर डायरेक्टर सतीश कौशिक डायरेक्ट कर रहे हैं।

कौन होगी लीड एक्ट्रेस

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की स्क्रिप्ट और बाकी सभी चीजों की तैयारी पूरी हो चुकी है। वहीं अब फिल्म में लीड एक्ट्रेस की तलाश की जा रही है। सूत्रो की माने तो फिल्म की लीड एक्ट्रेस के लिए खुद सलमान खान दो-तीन हीरोइनों को फोन कर चुके हैं। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग अगले साल 2023 में शुरू होगी।

27 साल पुराना रिश्ता

बता दें, सलमान खान के साथ एक शख्स जो हमेशा उनके साथ रहता है वो है सलमान खान का बॉडीगार्ड शेरा। शेरा हमेशा सलमान खान को हर तरह से सुरक्षित रखता है। सलमान भी शेरा को अपने परिवार के सदस्य की तरह मानते हैं। 

Leave a comment