
RARKPK Box Office Collection Day 9:करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’फैंस के दिलों पर छाने में सफल रही है। दुनियाभर में फिल्म की चर्चाएं हो रही है। फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन हो चुके है। लेकिन, लोगों में इसका क्रेज अब भी जारी है। इस बीच फिल्म ने एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें कि फिल्म सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली फिल्म की लिस्ट में शामिल हो गई है।
पठान के बाद RARKPKने तोड़ा ये रिकॉर्ड
दरअसल साल की सबसे पहली फिल्म पठान को लोगों मे काफी प्यार दिया। इस फिल्म में सलमान और शाहरूख खान की कमेस्ट्री देखने लायक थी। हालांकि, इसकी रिलीज से पहले काफी विवाद खड़ा हुआ था और लोगों ने इसे बॉयकॉट करना शुरू कर दिया था। बॉयकॉट के बीच फिल्म को रिलीज किया और फिर धीरे-धीरे फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ने शुरू किए। अब तक पठान इस साल की पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली फिल्म है। और अब इसके बाद रणवीर सिंह ने इसी रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर लिया है।
अब तक 11 करोड़ के पार हुई कमाई
बता दें कि ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’फिल्म पठान के बाद इस साल की दूसरी फिल्म है जिसने पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली फिल्म बन गई है। वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो फिल्म ने 146.5 करोड़ की कमाई कर चुकी है। 160 करोड़ के बजट में बनी फिल्म अब भी अपना बजट कवर नहीं कर पाई है। फिल्म के क्लेकशन की बात करें तो बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने 9वे दिन 11.50 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 90.58 करोड़ हो गया है।
Leave a comment