पुलिस थाने पहुंचे रणवीर सिंह, जांच अधिकारियों ने किया खुलासा

पुलिस थाने पहुंचे रणवीर सिंह,  जांच अधिकारियों ने किया खुलासा

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने न्यूड फोटोशूट जब से कराया है, तब से ही वो लाइमलाइट में आ गए है। वहीं इस बोल्ड फोटोशूट को लेकर उनके खिलाफ पिछले महीने चेंबूर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। इस मामले में उनका बयान दर्ज करने के लिए एक्टर के खिलाफ नोटिस जारी किया गया था, जिस के कारण एक्टर सोमवार की सुबह करीब सात बजे जांच अधिकारी के सामने पेश हुए है।

बता दें कि इस मामले में उनसे करीब ढ़ाई घंटे तक अधिकारियों के सवालों का जवाब दिया और फिर सुबह करीब साढे नौ बजे पुलिस थाने से निकल गए। इसके अलावा मीडिया से बातचीत के दौरान अधिकारियों ने बताया कि जरूरत पड़ने पर रणवीर सिंह को फिरसे बुलाया जा सकता है। वहीं इससे पहले चेंबूर पुलिस स्टेशन ने अभिनेता रणवीर सिंह को 22 अगस्त को पेश होने के लिए तलब किया था। हालांकि, इस सिलसिले में अभिनेता ने पेश होने के लिए दो हफ्ते का समय मांगा था।

वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह, रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस में दिखेंगे। ये मूवी क्रिसमस के आस-पास रिलीज होगी। इसमें रणवीर के अलावा जैकलीन फर्नांडीज और पूजा हेगड़े अहम किरदार में नजर आएंगी। रणवीर बहुचर्चित मूवी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आलिया भट्ट के साथ काम कर रहे है।

 

Leave a comment