
नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बीते कई दिनों से अपनी तबीयत खराब चल रहा है। वही कुछ दिन पहले दिल का दौरा पड़ने से उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। इस के साथ यह भी खबरे सामने आ रही है कि डॉक्टर्स जल्द ही वेंटिलेटर सपोर्ट से हटाने पर विचार कर रहे है।
बता दें कि, मीडिया हाउस से बातचीत करने के दौरान राजू के भाई ने बताया कि अब राजू की हार्ट बीट, ब्लड प्रेशर ऑक्सीजन लेवल नॉर्मल है। यही कारण है कि डाक्टर्स आज या कल राजू श्रीवास्तव को वेटिंलेटर सपोर्ट से हटाने का फैसला ले रहे हैं। हालांकि कॉमेडियन की सेहत में सुधार को देखते हुए डॉक्टर्स ने मंगलवार के दिन कुछ समय के लिए राजू को वेंटिलेटर सपोर्ट से हटाया था,लेकिन कुछ देर बाद ही उन्हें वेटिलेटर सपोर्ट पर रख दिया गया था। वहीं इस से पहले भी थोड़ी-थोड़ी देर के लिए 2 बार वेंटिलेटर को हटाया गया था। वैसे तो अब राजू 90 प्रतिशत नैचुरल ऑक्सीजन ले रहे है, इसलिए डॉक्टर्स पूरी तरह से वेटिलेटर सपोर्ट हटाने पर विचार कर रहे है।
राजू श्रीवास्तव के बहनोई आशीष श्रीवास्तव ने सबसे पहले 10 अगस्त को उनके दिल का दौरा पड़ने की खबर की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा था, "राजू श्रीवास्तव को जिम जाते समय दिल का दौरा पड़ा था। वह कुछ लोगों से मिलने के लिए दिल्ली में रह रहे थे। राज्य के बड़े नेता। वह सुबह जिम गए और फिर उस दिन दूसरे जिम गए। उसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। लेकिन वह वापस नियंत्रण में हैं। के बाद 5 मिनट डॉक्टरों ने परिजनों को दादा से मिलने की इजाजत दी। उनसे मिलने के बाद ही बाकी जानकारी दे पाएंगे।''
Leave a comment