
नई दिल्ली: देश के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत फिलहाल ठीक बताई जा रही है।हालांकि 17 दिनों के बाद भी वो अभी तक वेंटिलेटर पर है। वही राजू श्रीवास्तव के फैंस लगातर राजू श्रीवास्तव के लिए प्रार्थना कर रहे है। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग मौजूद है जो अपने फायदे के लिए राजू की सेहत से जुड़ी झूठी खबरें फैला रहे है। वही अब सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों से परेशान होकर परिवार वालों ने मुबई पुलिस से शिकायत की है।
दरअसल, राजू के भाई दीपू श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी है कि उन्होंने फर्जी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। दीपू ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि सोशल मीडिया पर मेरे भाई राजू की सेहत से जुड़ी झूठी खबरों से परिवार वाले परेशान हो गए हैं। इसलिए हमने इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए मुंबई पुलिस की साइबर सेल से शिकायत की है। नतीजतन, साइबर सेल ने सोशल मीडिया पर राजू श्रीवास्तव से जुड़ी झूठी खबरें फैलाने वाले 42 पेज को ब्लॉक कराया है। इसके साथ ही कई को नोटिस भी जारी किया गया है।इसके अलावा राजू श्रीवास्तव के बेटी ने कहा कि एम्स दिल्ली में डॉक्टर और उनकी पूरी टीम कड़ी मेहनत और लगन से काम कर रही है। हम उनके और उनके सभी शुभचिंतकों के शुक्रगुजार हैं। आप सभी से गुजारिश है कि उनके लिए अपना प्यार और प्रार्थना जारी रखें। शुभेच्छा, अंतरा श्रीवास्तव, राजू श्रीवास्तव जी की बेटी।
वही दो दिन पहले ऐसी खबरे सामने आ रही थी कि राजू श्रीवास्तव को होश आ गया है लेकिन इस खबर की सच्चाई बताते हुए उनके भतीजे ने खुलासा किया था कि कॉमेडियन के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है...लेकिन उनके होश आने की खबरें झूठी हैं। उन्होंने एक दो बार आंखें खोली हैं और हाथ भी हिलाया है, लेकिन यह हमारे लिए पर्याप्त नहीं है, हम चाहते हैं कि वह पूरी तरह से ठीक हो जाएं।
Leave a comment