फिल्म ‘जेलर' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, बद्रीनाथ के दर्शन करने पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत

फिल्म ‘जेलर' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, बद्रीनाथ के दर्शन करने पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत

Rajinikanth visited Badrinath:सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। इसके साथ ही फिल्म की सक्सेस को रजनीकांत भी काफी एन्जॉय कर रहे हैं। दर्शकों की और से भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसके लिए रजनीकांत भी अपने फैन्स के शुक्रगुजार हैं। इसी मौके पर रजनीकांत चार धाम यात्रा पर गए हुए हैं। जिसकी फोटोज और वीडियो वायरल हो रही है।

रजनीकांत ने बद्रीनाथ के किए दर्शन

दरअसल रजनीकांत अपनी फिल्म की सक्सेस को एन्जॉय के लिए चार धाम यात्रा पर गए हुए है। हाल ही में बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन किए। इस दौरान के फोटोज-वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। वहीं एक रात बद्रीनाथ में रुकने के बाद रजनीकांत केदारनाथ दर्शन के लिए जाएंगे। बद्रीनाथ-केदारनाथ ऑफीशियल्स ने रजनीकांत का खूब जोरो-शोरो से स्वागत किया।

एक्टर को देखने लाखों लोगों की भीड़ उमड़ी

सुपरस्टर रजनीकांत को देखने के लिए मंदिर में लाखों लोगों की भीड़ उमड़ी। रजनीकांत को बद्रीनाथ मंदिर में मौजूद पंडित ने तुलसी की पत्तियां दीं और थोड़ा प्रसाद भी दिया। एक्टर ने आरती अटेंड की। इसके बाद रजनीकांत ने अपने सभी फैन्स को हाथ हिलाकर ग्रीट किया और उनका धन्यवाद भी किया। 

Leave a comment