
Entertainment: देश-दुनिया में जेलर का क्रेज जारी है। फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन हो गए है और अब तक दुनियाभर मं 500 के पार कमाई कर ली है। जब से फिल्म रिलीज हुई है रजनीकांत काफी चर्चाओं में बने हुए है। फिल्म के अलावा रजनीकांत को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है। दरअसल रजनीकांत ने हाल ही में यूपी के दौरे पर थे जहां उन्होंने सीएम योगी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सीएम के पैर छूए। लेकिन ये फैंस को पसंद नहीं आया। जिस पर अब उन्होंने चुप्पी तोड़ी है।
सीएम के पैर छूने पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी
दरअसल सीएम से मुलाकात के बाद चेन्नई एयरपोर्ट पर रजनीकांत स्पॉट हुए, जहां पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया। इसी दौरान एक्टर से ट्रोल्स को लेकर सवाल किया गया। इसके जवाब में रजनीकांत ने बताया कि ये उनकी आदत में शुमार है। एक्टर बोले- चाहे संन्यासी हो या योगी, अगर वो मुझसे उम्र में छोटे भी हो। मेरी ये आदत है कि मैं उनके पैर छूता हूं।
फिल्म से मिल रहा काफी अच्छा रिस्पॉन्स
फिल्म के हीरो यानी सुपरस्टार रजनीकांत अपनी जेलर की सक्सेस को इंजॉय कर रहे है। लेकिन, यूपी दौरे के दौरान उन्होंने यूपी सीएम ने मुलाकात की। सीएम योगी और रजनीकांत की मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जहां सीएम और रजनीकांत की वायरल तस्वीरों को प्यार मिल रहा है वहीं कुछ लोग एक्टर पर निशाना साध रहे है। दरअसल वायरल तस्वीरों में रजनीकांत सीएम से मुलाकात करते है और साथ ही सीएम उनको सम्मानित भी करते है।
जिसके बाद रजनीकांत ने अभिवादन करने के लिए सीएम के पैर छुने लगते है। जिसे देखकर सीएम उन्हें ऊपर उठाते है। ये सब कैमरे में तस्वीर के जरिए कैद हो गया। और लोग उनको कह रहे है कि 71 साल का एक्टर 51 साल के सीएम के आगे झूक रहे है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'ये आदमी यानी रजनीकांत तमिलनाडु के लिए शर्म की बात है।' आध्यात्मिकता कभी भी आत्मसम्मान खोने के बारे में नहीं रही है।' एक ट्वीट में यह भी लिखा है, 'What A Fall!! 72 साल के रजनीकांत 51 साल के योगी आदित्यनाथ के पैर छू रहे हैं।।।' एक शख्स ने यह भी लिखा, 'यह चौंकाने वाला है!'
Leave a comment