आर्यन और सुहाना के साथ बंद कमरे में खूब रोए थे शाहरुख खान, जानें क्या थी इसके पीछे की वजह

आर्यन और सुहाना के साथ बंद कमरे में खूब रोए थे शाहरुख खान, जानें क्या थी इसके पीछे की वजह

नई दिल्ली:  बॉलीवुड के सुपरस्टार किंग खान इन दिनों अपनी फिल्म को लेकर खूब चर्चा में है। उनकी आने वाली फिल्म पठान 25 दिसंबर को जल्द की सिनेमाघरों में नजर आएंगी। ऐसे में धार्मिक संकटों के बीच लोग पठान को बायकॉट करने की मांग कर रहे है, लेकिन शाहरुख इसको पॉजिटिव लेते हुए फिल्म का लगातार प्रमोशन कर रहे है। इसी बीच फिल्म प्रमोशन के दौरान शाहरुख इमोशनल होते नजर आए।  उन्होंने अपनी जिंदगी का एक ऐसा किस्सा फैंस के साथ शेयर किया जिसे सुनकर उनके फैंस भी उदास हो गए हैं।

IPL2014 का वो किस्सा जब बंद कमरे में रोए थे शाहरुख

फिल्म पठान की प्रमोशन के दौरान शाहरुख ने 2014 IPL मैंच का एक किस्सा सुनाया। जिसे सुनाते हुए वो इमोशल हुए गए। उन्होंने कहा मैंच के दौरान वो एक होटल के रूम में अपने दोनों बच्चों आर्यन और सुहाना के साथ बंद होकर खूब रोए थे

उन्होंने बताया कि हमने जब साल 2014 में IPL की शुरुआत की थी, तो मैच अबू धाबी में हो रहे थे। हम एक के बाद एक लगातार सभी मैच हार रहे थे। मुझे याद है कि उस समय मैं कमरे में अपने बच्चों के साथ बैठता था और हम सभी खूब रोते थे। हम रोते हुए कहते थे- अरे ये फिर से हार गए बड़ा दुख हो रहा है।

शाहरुख- हार जाने से बहुत दुख होता है

किंग खान ने बताया कि वैसे तो हमारी टीम KKRबाद में मैंच जीतने शुरु कर दिए और फिर हमने 2014 में IPLकी ट्रॉफी भी जीती थी, इसी बीच शाहरुख ने बताया कि कोई दिखाए या नहीं, लेकिन जब टीम हारती है तो बहुत दुख होता है। शाहरुख ने कहा कुछ भी कह लो, दुख तो होता है। ज्ञान जितना भी दे लो कि जिंदगी में ऐसा होता है वैसा होता है, जब हारते हैं तब अच्छा नहीं लगता है।  

Leave a comment