मलाइका अरोड़ा की जिंदगी में अर्जुन नहीं बल्कि इस शख्स का है अहम किरदार

मलाइका अरोड़ा की जिंदगी में अर्जुन नहीं बल्कि इस शख्स का है अहम किरदार

नई दिल्ली: अपने लवलाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली अभिनेत्री मलाइका अरोडा और एक्टर अर्जुन कपूर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए है। दोनों सोशल मीडिया पर खुलकर एक-दूसरे के लिए अपना प्यार जाहिर करते हैं। हालांकि, बात जब जिंदगी की आती है, तब मलाइका की जिंदगी के दूसरे अहम किरदार भी सामने आने लगते है। जाहिर है कि मलाइका अपने बेटे के काफी करीब हैं।

वहीं अगर आप मलाइका अरोड़ा के फैन हैं और उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं तो आपने उनकी करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा के साथ फोटोज देखीं होगीं। चारों अक्सर साथ में पार्टी करते हुए और जिंदगी का लुत्फ उठाते हुए नजर आते हैं। इसलिए, मलाइका अपनी इस गर्ल गैंग को अपनी जिंदगी मानती है। ये चारों सहेलियां करीब दो दशकों से एक-दूसरे के सबसे भरोसेमंद हैं। एक ऐसी इंडस्ट्री में जहां रिश्ते काफी नाजुक होते हैं, वहां उनकी दोस्ती हर बीते साल के साथ और मजबूत हुई है, भले ही वे अपने जीवन में कैसे भी उतार-चढ़ाव से गुजरे हों। मलाइका अपनी सहेलियों को अपनी जिंदगी मानती हैं। जानकारी के अनुसार, वे एक बातचीत के दौरान कहती हैं, ‘मेरी गर्ल गैंग मेरी जान है! मुझे याद है कि कुछ महीने पहले जब उन्हें मेरी कार के एक्सिडेंट के बारे में पता चला था, तो वे कितने परेशान और चिंतित हो गए थे।

मलाइका अरोड़ा आगे बताती हैं, ‘हर दिन जब मैं अस्पताल से घर लौटती थी, तो वे मेरे घर पर होते, मेरा उत्साह बढ़ाते और यह पक्का करते कि मेरा ध्यान रखा जाए और मैं ठीक रहूं। वो मेरे साथ समय बिताते थे। वे मुझे लाड़-प्यार कर रहे थे और हंसा रहे थे। उनकी दुआओं ने मुझे जल्द ही अपने पैरों पर वापस आने की ताकत दी। मैं उन्हें अपने जीवन में पाकर आभारी महसूस करती हूं।

Leave a comment