
नई दिल्ली: बॉलीवुड की फैशन डीवामलाइका अरोड़ा के स्टाइल की दुनिया दीवानी हैं। उनके कपड़ो के पहनने का स्टाइल लोगों को बेहद पसंद है दूसरी तरह बेटे अरहान को भी अपनी मां का ड्रेसिंग सेंस शायद उतना पसंद नहीं है तभी उन्होंने अपनी मां के रियलिटी शो 'मूविंग इन विद मलाइका'में उनकी ड्रेंस को लेकर मजाक उड़ाया। अरहान ने अपनी मां के ड्रेस की तुलना टेबल नैपकिन से की।
टेबल नेपकिन से ड्रेस की तुलना
अरहान आपनी मां के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करते है, दोनो के हंसी-मजाक, खींच-तान दिखाई देती है जो लोगों को बहुत पसंद आती है। वहीं मलाइका के शो 'मूविंग इन विद मलाइका'में एक्ट्रेस ने बेहद ग्लैमरस टॉप पहना था। इसे उन्होंने पैंट संग कैरी किया हुआ था। मां को देख अरहान ने उनका मजाक उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और मलाइका के आउटफिट को टेबल नैपकिन से कंपेयर कर हुए कहा कि आप अभी जेल के कैदी की तरह दिख रही हो। बेटे की इस बात पर मलाइका भी कुछ रिएक्ट नहीं कर पाईं, बस हंसती रहीं।
मैं अमू के लिए बायस्ड हूं- अरहान
'मूविंग इन विद मलाइका'शो में अरहान ने खुलासा किया है कि वो अपनी मांसी अमृता के बेहद करीब है। अरहान अमृता को अपनी दूसरी मां मानता है। हालांकि अरहान मलाइका और अरबाज खान के बेटे है दोनों के तलाक होने के बाद भी वो अपने बेटे के लिए साथ आने में एक बार भी नहीं सोचते है। अरहान अपनी मांसी के बारे में बताते हुए कहते है कि मैं अमू (अमृता अरोड़ा) के लिए बायस्ड हूं। वो आपकी (मलाइका) पोजिशन पर आने के लिए खुद को पुश करती रहती हैं। वो मेरी दूसरी मां जैसी हैं, लेकिन अब मुझे ऐसा लगता है कि वो पहली पोजिशन पर आ रही हैं। वही वो खान परिवार के भी सबसे दुलारे है।
Leave a comment