Malika के शो में धमाल मचाने आएंगे करण जौहर, प्रोमो हुआ वायरल

Malika के शो में धमाल मचाने आएंगे करण जौहर, प्रोमो हुआ वायरल

नई दिल्ली: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रहा शो 'मूविंग इन विद मलाइका (Moving In With Malaika)' लगातार अपना जलवा बिछेरे हुए है। मलाइका अपने शो के जरिए दर्शको को एंटरटेन करना का काम कर रही है। एक्ट्रेस अपने हर नए एपिसोड शो में फिल्मों की बड़ी हस्तियों के साथ गुफ्तगू करती नजर आ रही है। ऐसे में इस बार शो पर दिग्गज फिल्ममेकर और कॉफी वीद करण के हॉस्ट करण जौहर धमाल मचाने आ रहे है।

नए एपिसोड का प्रोमों हुआ लॉन्च

'मूविंग इन विद मलाइका’ के नए एपीसोड का प्रोमो दर्शको के बीच खूब वायरल हो रहा है। बता दें इस प्रोमो को मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें करण जौहर चेहरे पर वाइट चश्मा लगाए ब्लैक ड्रेस में मलाइका के पास आते हैं और एक्ट्रेस भी उनका अपने ही अंदाज में वेलकम करती हैं। साथ ही दोनो शो में खूब मस्ती करते नजर आते है।

मलाइका अरोड़ा और करण जौहर की नजर आती मस्ती

मलाइका अरोड़ा के शेयर वीडियो में देखा जा सकता है कि सोफे पर बैठकर करण जौहर एक्ट्रेस  से कह रहै हैं कि 'इस वक्त तुम्हारे प्यार में कौन है और आप शादी कब करने जा रहीं है।' करण जौहर के सवाल पर मलाइका अरोड़ा ने भी अपने ही अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि 'करण ये मेरा सोफा है तुम्हारा नहीं, ओके बाय।' मलाइका और करण को काफी मस्ती करते हुए देखने के साथ मलाइका को करण जौहर की गोद में बैठे हुए देखा जा सकता है। मलाइका और करण के फैंस को उनके इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है।

Leave a comment