KRK ने किया बड़ा फैसला, इस फैसले ने शाहरुख खान को किया ट्रोल

KRK ने किया बड़ा फैसला, इस फैसले ने शाहरुख खान को किया ट्रोल

नई दिल्ली: अभिनेता कमाल राशिद खान उर्फ केआरके अक्सर सोशल मीडिया पर अपने किसी ना किसी ट्वीट औऱ बयान को लेकर चर्चा में रहते है। वहीं आए दिन बॉलीवुड पर निशाना साधने वाले केआरके लगभग हर फिल्म को लेकर अपने विचार लोगों के साथ शेयर करते है। इसके साथ अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाले केआरके ने एक बार फिर अपने ट्वीटर पर कुछ ऐसा शेयर कर दिया है जिसके वजह से वो लाइमलाइट में आ गए है।

दरअसल, केआरके ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए एक पोस्ट साझा किया है। इस ट्वीट में उन्होंने अपना नाम बदलने की घोषणा कर दी है।वही हाल ही में किए गए ट्वीट में केआरके ने लिखा है कि  आज मैंने अपने नाम से खान हटाने और अपनी पत्नी का उपनाम कुमार अपने नाम में जोड़ने का फैसला किया है। मेरी पत्नी का नाम अनीता कुमार है। तो अब मेरा नाम कमाल राशिद कुमार है। इस ही के साथ ही उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर भी अपना नाम बदलकर कमाल राशिद कुमार कर लिया है।

वही केआरके का नाम बदलने का यह फैसला काफी हैरान करने वाला है। हालांकि, उन्होंने अभी तक अपने इस फैसले के पीछे की कोई वजह साफ नहीं की है। कमाल खान अक्सर बॉलीवुड और इसके कलाकारों पर निशाना साधते नजर आते हैं। बीते लंबे समय से वह लगातार आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा और अभिनेता शाहरुख खान पर जमकर हमला बोल रहे हैं और लगातार उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

Leave a comment