
नई दिल्ली: कॉफी विद करण सीजन 7 के पिछले एपिसोड में सिद्धार्थ मल्होत्रा और विक्की कौशल के बाद इस बार शो में कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर नजर आने वाले है। इसके साथ ही दोनों इस शो में काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे है। इस शो में शाहिद कपूर ने कियारा और सिद्धार्थ की शादी को लेकर कई बड़े खुलासे किए है।
बता दें कि, जहां एक तरफ शो के होस्ट करण जौहर, सिद्धार्थ और कियारा की शादी के अफवाहों पर सवान उठा रहे थे वही दूसरी ओर कियारा ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि वो औऱ सिद्धार्थ दोस्त से कही ज्यादा है। वही इस शो के दौरान बाद करते हुए कियारा ने कहा कि वह शादी में विश्वास करती है। उन्होंने आगे कहा मेरे आस-पास बहुत सुंदर जोड़ियां है, जिनकी शादी काफी सफल रही है। इसलिए मैं भी अपने जीवन में भी ऐसा होते देखना चाहती हूं। लेकिन यह कब होगा वो मैं नहीं बताऊंगी। इतना ही नही प्रोमो के आखिर में शाहिद कपूर कियारा को इशारा करते हुए ये कहते दिख रहे है, इस साल के अंत तक एक बड़े एनाउंसमेंट के लिए तैयार रहिए और ये किसी फिल्म से जुड़ा नहीं होगा। अब शाहिद का यह कमेंट सडि और कियारा के फैंस को एक्साइटेड करने के लिए काफी है।
वहीं अब बात करें दोनों कलाकारों के करियर कि तो सिद्धार्थ और कियारा दोनों ही पहली बार फिल्म शेरशाह में नजर आए थे और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपहिट साबित हुई थी। इसके अलावा कियारा को इन दिनों बॉलीवुड की सबसे सफल एक्ट्रेस माना जाता है। अदाकारा ने अब तक बॉलीवुड को भूलभुलैया 2 से लेकर कबीर सिंह, गुड न्यूज जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी है।
Leave a comment