रिलीज से पहले ‘जवान’ के मेकर्स को बड़ा झटका, सेंसर बोर्ड ने इन मेजर डायलॉग पर चलाई कैंची

Jawan: बॉलीवुड के किंग खान इन दिनों अपनी जवान फिल्म को लेकर चर्चाओं में बने हुए है। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इतंजार कर रहे है। लेकिन स बीच फिल्म के मेकर्स को बड़ा झटका लगा है। सेंसर बोर्ड ने जवान के कई डायलॉग पर अपनी कैंची चली है। जिसके बाद मेकर्स ने उस डायलॉग में बदलाव किया गया है।
दरअसल शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान (Jawan)का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है तब से फैंस में इसे लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गया है। शाहरुख खान की जवान 7 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म रिलीज के कुछ दिन पहले सेंसर ने जवान में मेजर 7 कट लगाए हैं। साथ ही फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दे दिया गया है।
जवान में हुए ये बदलाव
-
सेंसर बोर्ड ने फिल्म में सुसाइड के कुछ विजुअल को डिलीट करने के लिए कहा गया है।
-
बोर्ड ने फिल्म में सिर कटा हुआ शरीर का सीन हटाने के लिए कहा गया है।
-
'उंगली करना' डायलॉग को 'उसे इस्तेमाल करो' से रिप्लेस किया गया है।
-
वहीं संप्रदाय शब्द को घर, पैसा...की बुनियाद पर से रिप्लेस किया गया है।
-
'पैदा होके' डायलॉग को 'तब तक बेटा वोट डालने' से रिप्लेस किया गया है।
-
एक डायलॉग को बदलकर क्योंकि विदेश भाषा है और एक्सपर्ट ट्रेनर को मेरी कंपनी। मेरा खर्चे पे।
-
एनएसजी बदलकर आईआईएसजी बना दिया गया है।
-
भारत के राष्ट्रपति की जगह राज्य प्रमुख शब्द का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है।
Leave a comment