'तुम सब एक नीच इंसान हो', ट्रोल होने पर जावेद अख्तर ने ट्रोलर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब

'तुम सब एक नीच इंसान हो', ट्रोल होने पर जावेद अख्तर ने ट्रोलर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब

Javed Akhtar Slams Trolls: भारत और पाकिस्तान के बीच कल 23फरवरी रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला खेला गया। जिसमें भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया। इसी बीच, मशहूर लिरिसिस्ट जावेद अख्तर ने भारत की जीत पर एक एक ट्वीट किया, जिसमें उसमें क्रिकेटर विराट कोहली की जमकर तारीफ की। उनके इस ट्वीट के बाद से उन्हें ट्रोल किया जा रहा हैं। वहीं, अब जावेद बुरी ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।

जावेद अख्तर ने की विराट कोहली की तारीफ

टीम इंडिया की जीत को सेलिब्रेट करते हुए जावेद अख्तर ने सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा 'विराट कोहली, जिंदाबाद! हम सबको आप पर बहुत गर्व है।'  उनके इस पोस्ट के बाद कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया।  

जावेद अख्तर ने ट्रोलर्स की लगाई क्लास 

इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा 'जावेद, बाबर का बाप कोहली है. बोलो, जय श्री राम।' यूजर के इस कमेंट से जावेद अख्तर भड़क गए। इस पर उन्होंने यूजर को जवाब दिया 'मैं तो सिर्फ यही कहूंगा कि तुम एक नीच इंसान हो और नीच ही मरोगे।' उन्होंने अपने जवाब में कहा कि तुम लोग देश प्रेम के बारे क्या जानते हो, जो इस तरह की कड़वी बातें कर रहे हो।

एक अन्य यूजर ने लिखा 'आज सूरज कहां से निकला है? आपको अंदर से दुख हो रहा होगा।' इस पर जावेद अख्तर ने जवाब दिया ‘बेटा, जब तुम्हारे बाप-दादा अंग्रेजों के जूते चाट रहे थे, तब मेरे लोग आजादी के लिए जेल में सजा काट रहे थे।' उन्होंने आगे कहा कि तुम्हारी रगों में अंग्रेजों के नौकरों का खून है, लेकिन मेरी रगों पर देश प्रेमियों की खून है।

कई यूजर्स ने किया जावेद अख्तर का सपोर्ट 

एक तरफ जहां जावेद अख्तर के पोस्ट को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ कई ऐसे भी यूजर्स हैं, जो उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। एक यूजर कहता है कि दुनिया में कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो कभी भी नहीं सुधक सकते। एक अन्य यूजर ने लिखा कि जावेद सर आप इन लोगों को इग्नोर कीजिए।

Leave a comment