
नई दिल्ली: कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर लोग अपने-अपने घरों में पूजा पाठ कर रहे है। हालांकि कान्हा को लेकर कई सीरियल्स भी बन चुके है तो वही कई सेलेब्स ने मटकी फोड़ने का काम भी अपनी फिल्मों में बड़े मजेदार तरीके के साथ किया है। इसे अलावा आज के दिन कई फिल्मी सितारे जन्माष्टमी को धूम-धाम से मना रहे है। इसलिए हम आपको बताने आए है कि आखिर कार फिल्मी सितारे जन्माष्टमी को किस तरह मना रहे है।
बता दें कि जन्माष्टमी के पर्व पर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन से लेकर हेमा मालिनी और कंगना रनौत जैसी दिग्गज सितारों ने अपने फैंसको त्योहार की बधाई दी है। वही विवेक अग्निहोत्री ने जन्माष्टमी पर एक पोस्ट शेयर कर श्री कृष्ण की महिमा का बखान करते हुए उन्हें दुनिया का पहला फिलॉसफर बताया है। इसके अलावा विवेक ने कृष्ण को नायक का दर्जा देते हुए लिखा ‘आज की दुनिया में एक ऐसे वर्ल्ड लीडर की जरूरत है जो हमे संकट से बाहर निकाल पर प्रेम, सद्भभाव, शांति, विकास कर सके तो वह केवल भगवान कृष्ण हैं। इस ही के साथ श्री कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा की सांसद और दिगग्ज फिलम अदाकारा हेमा मालिनी ने भी बाल गोपाल की तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर की है।
इस पोस्ट में उन्होंने लिखा हुआ है कि ये श्रीकृष्ण जन्माष्टमी है जो भगवान के जन्म का जश्न मनाती है,जो बुराई नष्ट करने के लिए पृथ्वी पर अवतारित हुए थे। भगवत गीता सम्मानजनक जीवन जीने की सीख देने वाला ग्रंथ है। इसके अलावा बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्म का एक वीडियो शेयर करते हुए फैंस को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी है और कहा है कि आला रे आला गोविंद। वही शेयर किए गए वीडियो में अभिनेता दही हांडी तोड़ते हुए नजर आ रहे है। इस ही के साथ कंगना रनौत ने भी सोशल मीडिया पर अपने फैंस को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए अपने पिछले साल की जयपुर के श्रीनाथ मंदिर की तस्वीर शेयर की है।
Leave a comment