मां श्रीदेवी के नक्शे कदम पर चली Janhvi Kapoor, शूटिंग को छोड़कर श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर दर्शन करने पहुंचीं एक्ट्रेस

मां श्रीदेवी के नक्शे कदम पर चली Janhvi Kapoor, शूटिंग को छोड़कर श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर दर्शन करने पहुंचीं एक्ट्रेस

Entertainment: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्वी कपूर की फिल्म बवाल से काफी प्यार मिला। वहीं इन दिनों एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म 'देवरा' की शूटिंग के लिए हैदराबाद में काफी समय बिता रही हैं। इस फिल्म में वह जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान के साथ नजर आने वाली है। इस बीच उनकी एक वीडियों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसमें वह तिरुमाला मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचीं।

शूटिंग के बीच तिरुमाला मंदिर पहुंची एक्ट्रेस

दरअसल जाह्वी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'देवरा' की शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुंची हुई है। वहीं शूटिंग के बीच एक्ट्रेस सोमवार सुबह तिरुमाला मंदिर में पहुंचीं। इस दौरान जाह्नवी कपूर ट्रेडिशनल लैवेंडर साड़ी में नजर आई और तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में माथा टेका। वीडियो में एक्ट्रेस बिना मेकअप लुक में नजर आईं और भगवान वेंकटेश्वर स्वामी की भक्ति में लीन दिखीं।

मां श्रीदेवी के नक्शे कदम पर चली जाह्वी

बता दें कि जाह्नवी कपूर मंदिर में अपने गार्ड्स और अपनी टीम के सदस्यों के साथ-साथ मंदिर की मैनेजमेंट कमिटी से घिरी हुई दिखीं। वहीं एक्ट्रेस की ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर  भारत के सबसे प्रतिष्ठित मंदिरों में से एक है। बता दें कि  सिर्फ जाह्नवी ही नहीं, बल्कि उनकी मां श्रीदेवी भी इस मंदिर में काफी आस्था रखती थीं।

Leave a comment