धर्मेंद्र के अधूरे सपने का जिक्र कर छलक पड़े हेमा मालिनी के जज़्बात, प्रेयर मीट में आंखें हुई नम

धर्मेंद्र के अधूरे सपने का जिक्र कर छलक पड़े हेमा मालिनी के जज़्बात, प्रेयर मीट में आंखें हुई नम

Hema Malini Emotional: हिंदी सिनेमा के 'ही-मैन' धर्मेंद्र के निधन के बाद उनकी पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने दिल्ली में एक भावपूर्ण प्रेयर मीट का आयोजन किया। 11दिसंबर को जनपथ स्थित डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में हुई इस सभा में हेमा मालिनी ने पति के साथ बिताए लम्हों को याद करते हुए रोईं। लेकिन सबसे ज्यादा इमोशनल तब हुईं जब उन्होंने धर्मेंद्र के अधूरे सपने का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र परिवार के हर सदस्य के लिए समर्पित थे, और उनका प्यार कभी जाति या धर्म की सीमाओं में बंधा नहीं। यह प्रेयर मीट न केवल परिवार के दर्द का आईना बनी, बल्कि बॉलीवुड और राजनीति के कई दिग्गजों ने भी दिवंगत सितारे को श्रद्धांजलि दी।

आंसुओं और यादों का सैलाब

बता दें, प्रेयर मीट में फिल्म जगत से कंगना रनौत, रकुल प्रीत सिंह, अजय देवगन और राजनीति से दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जैसी हस्तियां पहुंचीं। इस दौरान हेमा मालिनी के साथ उनकी दोनों बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल भी मौजूद रहीं, जो मां को सांत्वना देते नजर आईं। एक पल ऐसा आया जब हेमा भावुक होकर रोने लगीं, तो ईशा ने उन्हें संभालने के लिए आगे बढ़ी।

हेमा मालिनी ने स्पीच में कहा 'आज इस प्रार्थना सभा में आप सबका स्वागत करते हुए मैं बहुत ही भावुक हो रही हूं। कभी नहीं सोचा था कि धर्म जी का जाना इतना दर्द देगा।' उन्होंने आगे कहा 'हमारा प्यार सच्चा था। पर्दे पर हमने कई बार प्रेम का अभिनय किया, लेकिन असल जिंदगी में वही मेरा सहारा बन गया। हर मुश्किल में उन्होंने मेरी हिम्मत बढ़ाई।' यह शब्द सुनकर सभा में सन्नाटा छा गया और कई लोग नम आंखों से उन्हें देखते रहे।

धर्मेंद्र का अधूरा सपना

सबसे ज्यादा इमोशनल पल तब आया जब हेमा ने धर्मेंद्र के अधूरे सपने का जिक्र किया। उन्होंने बताया 'देखते ही देखते धर्म जी के अस्तित्व का एक और छुपा हुआ पहलू सामने आया, जब वो उर्दू में शायरी करने लगे। उनकी खास बात यही थी कि कोई भी परिस्थिति रही, वो हमेशा शांत और मजबूत बने रहे। लेकिन उनका एक सपना अधूरा रह गया शायद वो अपनी शायरी को दुनिया के सामने और गहराई से पेश करना चाहते थे।' इस दौरान हेमा की आवाज कांप उठी और वे फूट-फूटकर रो पड़ीं। 

मालूम हो कि धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को हुआ था और इसके बाद मुंबई में भी एक प्रेयर मीट आयोजित की गई थी। दिल्ली वाली यह सभा हेमा मालिनी की पहल थी, जहां उन्होंने पहली बार खुलकर अपने और धर्मेंद्र के रिश्ते की गहराई बयां की। सभा में मंच पर धर्मेंद्र की तस्वीरें प्रदर्शित की गईं, जो उनके 65 सालों के लंबे करियर की झलक दिखा रही थीं। 

Leave a comment