हमारा बाप गरीब...दादा गरीब...गिरफ्तारी से घबराई सपना ने खोया अपना मानसिक संतुलन!

हमारा बाप गरीब...दादा गरीब...गिरफ्तारी से घबराई सपना ने खोया अपना मानसिक संतुलन!

नई दिल्लीहरियाणवी डांसर सपना चौधरी अक्सर सोशल मीडिया पर किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती है। बीते दिनों कानूनी पचड़ों में फंसी सपना चौधरी हमेशा की तरह अपनी जिंदगी को बिंदास अंदाज में जी रही है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं सपना आए दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। इसी क्रम में एक्ट्रेस का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

बात दें कि, सपना ने अपनी आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए इस वीडियो में सपना हिंदी मीडियम फिल्म का डायलॉग बोलती नजर आ रही हैं। हालांकि, इस डायलॉग को उन्होंने अपने अलग और अनोखे अंदाज में रीक्रिएट किया। वीडियो में सपना कहती हैं कि हम खानदारी गरीब हैं। हमारा बाप गरीब, दादा गरीब, परदादा गरीब, उसका बाप गरीब सब गरीब, सातों पुश्ते गरीब। ऐसा नहीं कि पहले गरीब हुए फिर अमीर और फिर गरीब। हम शुद्ध गरीब हैं।

वही इस मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि हम गरीब है। इसके अलावा कुछ देर पहले शेयर किए गए इस वीडियो पर अब तक 12 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके है। साथ ही फैंस लगातार कमेंट कर अभिनेत्री का तारीफ करते भी नजर आ रहे हैं। इस ही के साथ मिली जानकारी के अनुसार, सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। वहीं सपना को गिरफ्तार कर लखनऊ की एसीजेएम कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया गया है। दरअसल सपना चौधरी पर डांस शो के नाम पर लाखों रुपए जमा करने और कार्यक्रम न कर रकम हड़पने का आरोप है। इस मामले की अगली सुनवाई 30 अगस्त को होगी।

Leave a comment