
नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी जल्द ही अपने नए शो इंडियन पुलिस फोर्स के साथ ओटीटी पर डेब्यू करने वाले है। वहीं इस बीच रोहित ने अपनी अगली फिल्म गोलमाल सीजन 5 के बारे में घोषणा की है। जानकारी के मुताबिक डायरेक्टर ने इस बात कंफर्म किया है कि वह अजय देवगन के साथ गोलमाल 5 जल्द ही बनाने वाले है। ऐसे में एक बार फिर बड़े पर्दे पर अजय देवगन और रोहित शेट्टी धमाल मचाते नजर आएंगे।
बता दें कि, रोहित शेट्टी ने अजय देवगन के साथ सिंगम 3 बनाने की घोषणा भी कर दी है। इतना ही नहीं गोलमाल 5 के लिए डायरेक्टर ने कहा कि 'गोलमाल' की शुरुआत 'सिंघम' के ठीक बाद या शायद एक और साल बाद हो सकती है। रोहित के अनुसार उन्हें 'गोलमाल' बनाने में मजा आता है और जब तक वह हैं, तब तक फिल्म बनाते रहेंगे। रोहित ने साझा किया कि कोरोना के चलते 'गोलमाल' को बनाने में देरी हुई। अब सब ठीक हो गया है, तो जल्द 'गोलमाल' पर काम शुरू करने की उम्मीद है। इसके अलावा मीडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में अजय ने कहा कि मैं और रोहित गोलमाल के अगले इंस्टॉलमेंट के लिए प्रतिबद्धा हैं क्योंकि जैसे हमने हमारी पहले वाली फिल्मों के दौरान कहा था कि ये फन अनलिमिटेड है और मेरी फेवरेट सीरीज है। गोलमाल 5 में अजय के अलावा अरशद वारसी, तुषार कपूर, कुणाल खेमू और श्रेयस तलपड़े भी अपने-अपने रोल निभाते दिखेंगे।
वही अब रोहित शेट्टी के वर्कफर्ट की बात करें, तो इन दिनों वह टीवी के जाने माने रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आ रहे है। इसके अलावा वो इस शो को इस सालों से होस्ट कर रहे है। इस ही के साथ वह इंडियन पुलिस फोर्स के साथ ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रहे है। वही रोहित के अलावा इस शो में सिद्धार्थ मल्होत्रा,शिल्पा शेट्टी और विव्क ओबेरॉय नजर आने वाले है।
Leave a comment