
Entertainment: पिछले 6 दिनों से लगातार गदर 2 का बॉक्स ऑफिस पर सिक्का चला हुआ है। हालांकि अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 भी फैंस को काफी पसंद आई और अच्छा रिस्पान्स मिल रहा है। लेकिन, गदर 2 फैंस की उम्मीदों पर खरी उतरी है। सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी को फैंस से काफी प्यार मिल रहा है। फिल्म में सनी और अमीषा के अलावा उसके बेटे बने उत्कर्ष शर्मा का जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिली है। रिलीज से पहले और रिलीज के बाद गदर 2 जमकर कमाई कर रही है। वहीं फिल्म रिलीज के पहले हफ्ते में फिल्म 250 के पार कलेक्शन पार कर सकता है।
बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित
दरअसल अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी ‘गदर 2: द कथा कंटीन्यूज़’ में सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधवा सहित कई अन्य कलाकारों ने शानदार काम किया है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हो गई है। ‘गदर 2’ से हमेशा ये उम्मीद की गई थी कि वह शानदार बिजनेस करेगी, लेकिन ‘गदर: एक प्रेम कथा’ जैसी ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म की नेक्स्ट इंस्टॉलमेंट होने के बावजूद यह जिस तरह के नंबर्स पेश कर रही है, उसकी वास्तव में किसी को उम्मीद नहीं थी। बात करें कि इसके क्लेक्शन की तो अब तक 100 का आंकडा पार कर लिया है।
6 दिन का कलेक्शन
Leave a comment