
Entertainment: हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा...ये डायलॉग जब कानों में पड़ता है तो बच्चे से लेकर बुड्ढे तक के शरीर में देशभक्ति की एक अलग से तार छिड़ जाती है। हर कोई देशभक्ति के लिए मर-मिटने के लिए तैयार हो जाते है और इन दिनों में देशभक्ति को लेकर काफी लोग जागे हुए है क्योंकि लोगों पर सनी देओल की फिल्म गदर 2 का जादू छाया हुआ है और छाए भी क्यों नहीं। फिल्म का जादू चलने लायक भी है। फिल्म को फैंस की और से काफी प्यार मिल रहा है। करोड़ों में फिल्म ने कलेक्शन कर लिया है। गदर 2 को रिलीज हुए 12 दिन हो गए है लेकिन उसका कलेक्शन कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
गदर 2 का कलेक्शन 400 के पार
फिल्म ने 12 दिन में ही 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।सनी देओल और अमीषा पटेल एक बार फिर फैंस का दिल जीतने में कामयाब हो गए हैं। आइए आपको बताते हैं कि बारहवे दिन गदर 2 ने कितना कलेक्शन किया है। गदर 2 के कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन से ही ये फिल्म शानदार कमाई कर रही है। ओपनिंग डे पर गदर 2 ने 40.10 करोड़ का कलेक्शन किया था। जिसके बाद से फिल्म रोजाना अच्छा कलेक्शन कर रही है। गदर 2 पहले वीकेंड तक 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी।
भारत में गदर2 ने किया इतना कलेक्शन
Leave a comment