ब्रह्मास्त्र फिल्म को लेकर कंगना के निशाने पर आए करण जौहर, अदाकारा ने उठाए कई सवाल

ब्रह्मास्त्र फिल्म को लेकर कंगना के निशाने पर आए करण जौहर, अदाकारा ने उठाए कई सवाल

नई दिल्ली: ब्रह्मास्त्र फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। एक ओर जहां फिल्म की टीम ने पहले ही हफ्ते पर 100 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार करने का जश्न मना रही है। वहीं दूसरी ओर कंगना रणौक इस जश्न से नाखुश नजर आ रही है। अभिनेत्री ने इन आकंड़ो पर विश्वास करने से इनकार कर दिया है। वहीं अदाकारा ने ब्रहमास्त्र के निर्माताओं पर फिल्म की कमाई के नकली आंकड़े जारी का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं बल्कि कंगना ने मश्हूर फिल्म निर्माता करण जौहर का साक्षात्कार लेने की भी इच्छा जताई है।

बता दें कि अभिनेत्री ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि यह बॉक्स ऑफिस इंडिया हैंडल मुझे और मेरे जैसे कई लोगों को परेशान कर रहा है। क्योंकि यह माफिया के पेरोल पर है। आज उन्होंने ब्रह्मास्त्र को एक दिन में एक बड़ी हिट घोषित कर दिया, जहां उनके अनुसार फिल्म ने अब तक केवल 65 करोड़ रुपये कमाए। आगे कलाकारा ने लिखा कि उन्होंने मणिकार्णिका के खिलाफ प्रमुख अभियान शुरू किया था। साथ ही उन्होंने धाकड़ की विफलता और टिकट बिक्री पर बड़ा उत्पीड़न किया। आप जो बोते हैं वही काटते हैं। मैं यहां हूं, अब मैं इस गणित को समझना चाहती हूं। मैं गुप्त साजिश नहीं करती, मैं पीठ में छुरा नहीं घोंपती हूं। मैं खुले तौर पर और सही तरीके से चुनौती देती हूं।

वहीं अदाकारा ने अपने अगले पोस्ट में लिखा कि मैं करण जौहर का एक इंटरव्यू लेना चाहती है और समझना चाहती हूं कि वो ब्रह्मास्त्र के ग्रॉस कलेक्शन की घोषणा क्यों कर रहे हैं, न कि नेट कलेक्शन की?हताशा क्या है? 650 करोड़ में बनी फिल्म दो दिन में ही 60 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर हिट कैसे हो सकती है? करण जौहर जी कृपया हमें प्रबुद्ध करें, क्योंकि मुझे डर है कि फिल्म माफिया के लिए प्रकृति के अलग नियम हैं और हमारे जैसे नश्वर लोगों के लिए अलग।

हलांकि इससे पहले भी कंगना ने फिल्म पर निशाना साधते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि ऐसा तब होता है जब आप झूठ बेचने की कोशिश करते हैं। करण जौहर हर शो में लोगों को ये कहने के लिए मजबूर करते हैं कि आलिया भट्ट और रणबीर बेस्ट एक्टर हैं और अयान मुखर्जी जीनियस हैं। धीरे-धीरे वो इस बात पर विश्वास भी करने लगे हैं। इस फिल्म का 600 करोड़ का बजट और क्या बताता है, एक डायरेक्टर जिसने अपनी जिंदगी में कोई अच्छी फिल्म नहीं बनाई। इस फिल्म को फंड करने के लिए फॉक्स स्टूडियो को खुद को बेचना पड़ा और कितने स्टूडियो इन फिल्मों की वजह से बंद होंगे।

Leave a comment