मेरा परिवार,हर्ष का परिवार…भारती सिंह ने अपने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

मेरा परिवार,हर्ष का परिवार…भारती सिंह ने अपने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

नई दिल्लीकॉमेडी क्वीन भारती सिंह लोगों के चेहरों पर मिनटों में मुस्कान ले आती है। वैसे तो मशहूर कॉमेडियन भारती और उनके पति कुछ महीने पहले ही माता-पिता बने है और अक्सर ऐसा देखा गया है कि भारती सिंह अपने छोटे से बेटे को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल होती रहती है,कभी अपने गोला के फोटो को लेकर तो कभी अपने काम को लेकर। लेकन इस बार भारती ने ट्रोलर्स को ऐसा जवाब दिया है,जिससे सुनकर शायद आप के आंखों में भी आंसू आ जाए।

बता दें कि एक इंटरव्यू में जब भारती से पुछा गया कि जब आप बच्चे को अकेले घर छोड़कर काम पर वापस लौटने में क्या उनको गिल्ट होता है?इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बच्चा घर पर अकेला नही है। उसको देखने के लिए मेरा परिवार,हर्ष का परिवार,दो हेल्पर्स और मेरी भतीजी है।भारती ने आगे कहा कि शो को इन दिनों मैं अकेले ही संभाल रही हूं, ऐसे में बच्चे को घर पर संभालने के लिए हर्ष हैं।

इसेक अलावा उन्होंने यह भी खुलासा किया कि कभी –कभी ऐसा होता है कि फोन की घंटी बजती है, उसी समय दरवाजे पर भी कोई आता है और उसी दौरान हमलोग ये भी तय कर रहे होते है कि लंच और डिनर में क्या बनेगा। इसके अलावा बच्चें को भी संभालते है। भारती ने कहा कि अब मुझे समझ में आया कि लोग मां की तुलना भगवान दुर्गा से क्यों करते हैं। आगे बात करते हुए भारती ने बताया कि डिलीवरी से पहले लोगों ने तमाम नसीहतें दी। वही मुझे पूरी तरह से आराम करने के लिए कहा गया,लेकिन आपका शरीर कितना सक्षमहै इस बात कि जानकारी आपको खुद होती है। गोला की डिलीवरी के महज 12 दिनों के बाद ही वह काम पर वापस लौट आई थीं, क्योंकि उन्होंने चैनल को कमिटमेंट किया था। जिस बात को लेकर उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था।

 

Leave a comment