‘वह फायर है और उनकी...’, ‘Gadar 2’ को देखकर हिल गए अनुपम खेर, एक्टर की तारीफों के बांधे पुल

‘वह फायर है और उनकी...’, ‘Gadar 2’ को देखकर हिल गए अनुपम खेर, एक्टर की तारीफों के बांधे पुल

Entertainment: सनी पाजी की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। अब तक फिल्म ने ऑवरऑल 300 करोड़ रूपये के आकंडे को पार कर लिया है। फैंस से लेकर बॉलीवुड स्टार फिल्म को अच्छा बना रहे है। इसमें अनुपम खेर भी शामिल हो गए है। एक्टर ने गदर फिल्म देखी और उसको लेकर अपने विचार साझा किए है।   

गदर 2 को लेकर अनुपम खेर ने साझा किया विचार

दरअसल अनुपम खेर ने सिंगल स्क्रीन पर सनी देओल की गदर 2 देखी। जिसके बाद उन्होंने उनकी तारीफ करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। अनुपम खेर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।उन्होंने ट्वीट किया-आखिरी बार मैं इस सिंगल स्क्रीन थिएटर में अपनी फिल्म हम के प्रीमियर पर गया था। गदर 2 इमोशन्स की सुनामी है जो ना स्क्रीन पर एक्टर महसूस करता है बल्कि ऑडियन्स भी थिएटर में फील करती है।

वह फायर है और उनकी हिट आत्मा तक महसूस होती है

उन्होंने कहा कि आपको एक रोलर कोस्टर राइड पर ले जाता है कि एक गौरवान्वित भारतीय होने का क्या मतलब है। ये फिल्म वास्तव में यह हमारे देश की बहुसंस्कृति/बहुधर्म पहलू का जश्न मनाती है। लोग हर डायलॉग को सुनकर चिल्लाते हैं। उन्होंने लिखा-सनी अब एक्टर नहीं है वह एक कल्ट हैं। वह फायर है और उनकी हीट आप अपनी आत्मा तक महसूस करते हैं। उत्कर्ष बहुत शानदार हैं। मनीष वाधवा बतौर पाकिस्तान जनरल बेहतरीन हैं। अनिल शर्मा मुझे सिनेमा हॉल में इस जॉयराइड देने के लिए शुक्रिया। जय हो।

Leave a comment