BB 16: शो से 8 सदस्यों का खेल हुआ खत्म? बिग बॉस ने इस तरह लगाया अपना दांव

BB 16: शो से 8 सदस्यों का खेल हुआ खत्म? बिग बॉस ने इस तरह  लगाया अपना दांव

नई दिल्ली: बिग बॉस 16 के नए एपिसोड से पहले एक प्रोमो रिलीज किया जाता हैं। जिसमें नए एपिसोड में क्या दिखाया जाएंगा उसकी एक छोटी सी झलक होती हैं। वहीं बिग बॉस 16 में अंकित गुप्ता घर से बेघर हो गए हैं और बेघर होते ही अंकित ने अपने और प्रिंयका के रिस्ते को लेकर कुछ बातें शेयर की हैं। इस बीच शो के होस्ट सलमान खान का जन्मदिन भी आने वाली हैं। जिसकी तैयारियां जोरोशोरों से हो रही हैं।

प्रोमो में भाईजान के लिए घर के सदस्यों ने भी एक खास डांस परफॉर्मेंस किया। वहीं नॉमिनेशन टास्क भी देखने को मिला हैं। इस नॉमिनेशन टास्क में आपको एक नहीं बल्कि पूरे आठ कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं। बता दें कि इस समय 13 कंटेस्टेंट हैं, जिनमें से आठ नॉमिनेट हो चुके हैं। नॉमिनेट होने वाले सदस्यों में सौंदर्या शर्मा, टीना दत्ता, शालीन भनोट, श्रीजिता डे, निमृत कौर, विकास मानकतला, प्रियंका चाहर और सुंबल तौकीर खान हैं। वहीं नॉमिनेट की लिस्ट में अब्दु रोजिक, साजिद खान, अर्चना गौतम, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन नहीं हैं।

हाल ही के एपिसोड में सलमान खान ने एमसी स्टैन और शालीन भनोट की गाली गलौज को लेकर खूब क्लास लगाई थी। वहीं, सलमान ने प्रियंका को भी एक अलग कुर्सी पर बैठ दिया था और उन्हें भी फटकार लगाई थी। इस सबके बाद सभी घरवालों के वोट के अनुसार अंकित गुप्ता को शो से बाहर कर दिया गया, जिसके बाद से ही प्रियंका का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं याद दिला दें साजिद खान ने एक बार कहा था कि बिग बॉस एक साथ कई लोगों को घर से बेघर कर सकते हैं,ये बात सच होगी क्या नहीं इसे तो आने वाला समय बताएंगा।

Leave a comment